गुरमा/मोहन गुप्ता

जय ज्योति इंटर कॉलेज गुरमा में कोविड19 महामारी को ध्यान में रखते हुए सादगी के साथ गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण किया गया। मुख्य अतिथि श्री मुकेश गर्ग(वरिष्ठ महाप्रबंधक, जे पी चुर्क इंडस्ट्रियल कॉम्प्लेक्स)ने परेड की सलामी ली।अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने उपस्थित लोगों को को 72 वें गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि “भारत दुनिया का विशालतम गणतंत्र है।विविधता में एकता इसकी पहचान है।आज हम सभी को अपने संवैधानिक मूल्यों का

सम्मान करते हुए नीति निर्माताओं के आदर्शों पर चलने का संकल्प लेना चाहिए।साथ ही कोरोना महामारी से बचाव हेतु सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करना चाहिए।” मुख्य अतिथि के संबोधन के पूर्व वरिष्ठ शिक्षक गोपालकृष्ण मिश्र द्वारा उपस्थित लोगों को संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई गई। प्रधानाचार्य श्री द्विजेंद्र नाथ मिश्र ने उपस्थित अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर श्री दिनेश पति त्रिपाठी(उप महाप्रबंधक जे सी आई सी चुर्क),सुरक्षा अधिकारी

रामबालक यादव,मीनू चौबे,सत्यदेव पांडेय,रामेश्वर पाठक,शिक्षक श्री अरविंद कुमार राय,संत कुमार,कौशिक गुप्ता,दीनानाथ मिश्र,कुंवर असमंजस प्रताप,ब्रह्मानन्द मिश्र,श्यामराज,श्रीविकास तिवारी,सौरभ कुमार श्रीवास्तव,ऋषभ अग्रवाल सहित छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।समारोह का संचालन कक्षा 12की छात्रा शिखा ने किया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal