समर जायसवाल-
दुद्धी ।स्थानीय टाउन क्लब मैदान पर चल रहे 34 वे अंतर्राज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट में आज रविवार का मैच मेजबान क्लब दुद्धी ए टीम और गढ़वा झारखंड के बीच खेला गया । गढ़वा की टीम ने टास जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया । मेजबान क्लब दुद्धी ए टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 202 रन बनाए । बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम के सागर ने 3 छक्के 10 चौके की मदद से अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 67 रन बनाए नागेंद्र ने 1 छक्के और 7 चौके की मदद से 42 रन बनाए नीशू ने 1 छक्के एक चौके की मदद से 13 रन बनाए और शाहनवाज ने दो चौके की मदद से 10 रन बनाए ।
गेंदबाजी करते हुए गढ़वा झारखंड के गेंदबाज रोहित ने 4 ओवर में 24 रन देकर तीन विकेट झटक लिए शुभम ने 4 ओवर में 37 रन देकर दो विकेट लिए प्रशांत ने भी 2 विकेट लेने में सफल रहे । बाद में बल्लेबाजी करने उतरी गढ़वा झारखंड के टीम में 19.2 ओवर में 8 विकेट खोकर 204 रन बनाए जिसमें शारीक ने 2 छक्के और 8 चौके की मदद से अर्धशतकीय पारी खेलकर 54 रन बनाए और रोहित ने 4 छक्के तीन चौके की मदद से 41 रन बनाए प्रशांत ने 2 छक्के चार चौके की मदद से 26 रन बनाए वीरेंद्र ने 2 छक्के एक चौके की मदद से 26 रन बनाए दिव्य रंजन ने 2 छक्के की मदद से 18 रन बनाए । गेंदबाजी करते हुए मेजबान क्लब दुद्धी ए की टीम के गेंदबाज नागेंद्र ने 4 ओवर रन 29 रन देकर 3 विकेट लिए शहनवाज ने 4 ओवर में 32 रन देकर दो विकेट और रेहान ने 1 विकेट लेने में सफल रहे । गढ़वा झारखंड के खिलाड़ी रोहित सिंह कप्तान को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से पुरस्कृत कर अयूब खान ने सम्मानित किया । मैच के निर्णायक की भूमिका सलीम खान और इकबाल कुरैशी ने निभाई। कमेटी के अध्यक्ष सुमित सोनी ने बताया कि सोमवार का मैच आगरा और रांची झारखंड के बीच खेला जाएगा ।