नवोदय मिशन ने सिरसोती में सुभाष चन्द्र बोस जयंती मनाया

बीजपुर(सोनभद्र) स्वयंसेवी संस्था नवोदय मिशन (रिहंद-सिरसोती) के तत्त्वावधान में मीरा लर्निंग सेंटर, ब्रह्मनिष्ठ आश्रम, सिरसोती में सुभाष चन्द्र बोस जयंती मनाया गया। इसी उपलक्ष्य में ग्रामीण बच्चों को कैरियर गाईडेन्स भी दिया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ आज के मुख्य अतिथि डीएवी पब्लिक स्कूल रिहंद के वरिष्ठ अध्यापक श्री अनंत मोहन द्वारा सुभाषजी के प्रतिमा पर पुष्पांजलि के द्वारा किया गया। उन्होंने सुभाषजी के संघर्षपूर्ण एवं देश सेवा के लिए

प्रेरणादायी जीवन पर प्रकाश डाला। आज के विशिष्ट अतिथि नवोदय मिशन के संस्थापक अध्यक्ष आईआईटीयन श्री शांता कुमार ने सुभाषचन्द्र बोस के जयंती के माध्यम से स्वतन्त्रता आंदोलन एवं देशभक्तों के त्याग-बलिदान को याद करते हुए ग्राम विकास से देश सेवा का संदेश दिया। ग्रामीण लोग यदि ग्राम विकास के लिए आएंगे तो देश-विदेश के लोगों का सहयोग मिलेगा, यह कहकर उन्होंने सबका हौसला बढ़ाया। समाज सेवी अनिल त्रिपाठी ने राष्ट्र सेवा के लिए स्वयं निर्माण के लिए बल दिया। इस अवसर पर ऑनलाइन के माध्यम से स्वामी विवेकानंद नवोदय मिशन क्विज़ 2021 का भी आयोजन किया गया जिसमें 500 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस अवसर पर बच्चों ने विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किया। उन्हें पुरष्कृत भी किया गया। गाँव के बच्चों के विकास हेतु प्रयास करने के लिए गंगा प्रसाद, अभिमन्यु जायसवाल, कृष्ण मुरारी एवं कोविड-19 के दौरान आस-पास के बच्चों को शिक्षा देने हेतु नवोदय मिशन द्वारा प्रायोजित मीरा लर्निंग सेंटर चलाने के लिए जनार्दन सिंह को “नवोदय सेवाव्रती” सम्मान से भी नवाजा गया। मीरा लर्निंग सेंटर, ब्रह्मनिष्ठ आश्रम के लिए 10 बेंच/डेस्क, एक स्मार्ट टीवी, 20 कुर्सिया भी नवोदय मिशन द्वारा दिया गया। इस अवसर पर नवोदय मिशन (रिहंद-सिरसोती) के पदाधिकारी उपाध्यक्ष श्री महेश सिंह, कोषाध्यक्ष श्री सुनीत मिश्रा, सह सचिव गंगा प्रसाद, पूर्व सह सचिव अजय कुमार इत्यादि भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संयोजन श्री टी एन सिंह एवं संचालन ग्राम प्रमुख गंगा प्रसाद ने किया।

Translate »