मुआवजा पा चुके सभी विस्थापितो को हवाई पट्टी परिक्षेत्र से हटाया

दस दिन के अंदर विस्थापितो ने नही काटे पेड़ तो घोषित होगी सरकारी संपत्ति

पंकज सिंह@9956353560

म्योरपुर ब्लॉक के स्थानीय कस्बा स्थित हवाई पट्टी परिक्षेत्र का शनिवार को तहसीलदार दूधी सुरेशचंद्र शुक्ला के नेतृत्व में राजस्व और पुलिस विभाग के संयुक्त टीम द्वारा मुआवजा पा चुके सभी विस्थापितो को हटा दिया गया और रनवे से 60 मीटर उत्तर और 60 मीटर दक्षिण भाग की नापी कर जेसीबी लगा कर गड्ढा खुदवाया गया।

तहसीलदार श्री शुक्ला ने बताया कि जो भी समस्याएं थी उसे दूर किया जा चुका है।साथ ही निर्माणदायी संस्था को निर्माण कार्य मे तेजी लाने के निर्देश दिया गया है।वही लेखपाल सुरेन्द्र नाथ पाठक ने किसानों और कस्तकरो को चेतावनी दी है कि हवाई पट्टी परिक्षेत्र में जिन भी किसनो का पेड़ है वे उसे हर हाल में एक सप्ताह के अंदर पेड़ कटवा ले अन्यथा सप्ताह बाद राजस्व विभाग पेडो को सरकारी संपत्ति घोषित कर उसे खुद नीलम कराएगी और दस फीसदी कटान खर्च वसूल करेगी। मौके पर प्रभारी निरीक्षक अजय सिंह ,फोर्स के साथ मैजूद रहे।

Translate »