राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत डोड़हर की विस्थापित महिला समूह को दिया गया दुकान

बीजपुर (रामजियावन गुप्ता)| एनटीपीसी रिहंद स्टेशन के सी एस आर विभाग नें नैगम सामाजिक दायित्व निर्वहन के तहत परियोजना के समीपवर्ती ग्रामसभा डोड़हर के विस्थापित महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु उन्हे राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत प्रशिक्षण दे कर मिलन शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में दुकान का आवंटन किया गया | इस दुकान को डोड़हर के विस्थापित महिलाओं की एक स्वयंसेवी समूह द्वारा संचालित किया जाएगा | दुकान का उद्घाटन शुक्रवार को महिलाओं की स्वयंसेवी संस्था वर्तिका महिला मण्डल की अध्यक्षा पद्मा आयंगर ने अन्य सहअतिथियों के साथ दुकान का फीता काटकर व नारियल फोड़ कर किया |

इस दुकान में महिलाओं द्वारा जहां हस्त निर्मित वस्तुओं का विक्रय किया जाएगा वही पर जैविक खाद , सब्जी ,फल ,मसाला , अचार आदि वस्तुएँ भी महिलाओं के समूह द्वारा बेची जाएंगी |

इस अवसर पर मुख्य रूप से उपायुक्त स्वरोजगार अरुण जौहरी ,खंड विकास अधिकारी म्योरपुर निरंकार मिश्रा , वर्तिका महिला मण्डल की उपाध्यक्षा रत्ना कुमारी व माधवी रमेश , मानव संसाधन विभाग के प्रबन्धक संतोष कुमार विश्वकर्मा , सहायक प्रबन्धक (सी एस आर ) अरविंद कुमार शुक्ला , मतीन अहमद , मोक्षिदा जोगी ,ग्राम विकास पंचायत अधिकारी द्वय अखिलेश दुबे व दीपक सिंह आदि के साथ-साथ समूह की महिलाएं उपस्थित थीं |

Translate »