दुद्धी टाउन क्रिकेट क्लब मैदान को ” क्रिकेट का मक्का अलंकृत “लिखे जाने पर हिन्दू संगठनों में आक्रोश

समर जायसवाल

समाचार लेखक के खिलाफ जमकर भडके हिंदूवादी नेता, जिला प्रशासन से किया कड़ी कार्यवाही की मांग

दुद्धी/ सोनभद्र| सोशल मीडिया व कुछ समाचार पत्रों में 34 वे अन्तर्राजीय क्रिकेट टूर्नामेंट पर खेल मैदान को ” क्रिकेट का मक्का अलंकृत ” शब्द लिखे जाने पर हिन्दू संगठनों में जबरजस्त आक्रोश है ,हिन्दू संगठनों के लोगों ने मामले को लेकर आज तहसील तिराहे पर जमकर प्रदर्शन किया और सम्बन्धितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की|
भारतीय जनता पार्टी के क्रय विक्रय समिति के अध्यक्ष रामेश्वर राय, जिला कार्यकारिणी सदस्य मनोज कुमार मिश्रा, मंडल अध्यक्ष मनोज सिंह , राज्यपाल द्वारा मनोनीत सदस्य दिलीप कुमार पांडे एडवोकेट सभी ने इसे धार्मिक भावनाएं आहत करने वाला जानबूझकर क़स्बे का माहौल खराब करने वाला कुचक्र बताया है|
लोगों ने कहा कि समाचार समाज का दर्पण होता है और सूचनाओं का आदान प्रदान करने का सशक्त माध्यम है परंतु मानसिक अवसाद के शिकार कुछ लोगों ने समाचार लेखन में जिस प्रकार धार्मिक और सांप्रदायिक भावनाएं आहत की है वह एक गैर जिम्मेदाराना लेखन है जिसे लेकर हम जिला प्रशासन से कठोर कार्रवाई की मांग करते है| ऐसे समाचार लेखों का सामाजिक बहिष्कार हर जगह किए जाने की बात अब जोर पकड़ने लगी है।
प्रदर्शन के दौरान भाजपा नेता मनोज कुमार मिश्रा ने कहा कि दुराग्रह से ग्रसित सनातन संस्कृति विरोधी अवांछनीय तत्वों को हिंदू समाज माफ नहीं करेगा और ऐसे लोग होश में रहे हिंदू जनमानस जग चुका है | इस प्रदर्शन के मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष बबलू सिंह ,सुरेंद्र सिंह , नगर पंचायत अध्यक्ष राजकुमार अग्रहरी , रामेश्वर राय , दिलीप पांडेय , सेवा निवृत्त जज राजन चौधरी , शेषमणि चौबे, सूरजदेव सेठ ,रूपेश जौहरी , ऋषभ मिश्रा मौजूद रहें|

Translate »