समर जायसवाल-
दुद्धी/ सोनभद्र| तहसील सभागार में आज तहसील समाधान दिवस का आयोजन आज उपजिलाधिकारी रमेश कुमार की अध्यक्षता में किया गया | इस दौरान आज कुल 4मामले आये जिसमें तीन मामलों का निस्तारण मौके पर 6 मामलों का निस्तारण टीम भेज कर किया गया| शेष 36 मामलों का निस्तारण निश्चित समयावधि के भीतर निस्तारण के निर्देश संबंधितों को दिए गए ,उपजिलाधिकारी ने कहा कि इसमें जरा भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं कि जाएगी| इस मौके पर दुद्धी सीओ राम आशीष यादव , पिपरी सीओ ,एसडीओ फारेस्ट मनमोहन मिश्रा,एबीएसए आलोक कुमार, रेंजर दुद्धी दिवाकर दुबे के तहसील क्षेत्र के अंतर्गत सभी थानों के प्रतिनिधि मौजूद रहें|