सोनभद्र- मिडिया फोरम आँफ इंडिया(न्यास) एवं श्रमजीवी पत्रकार यूनियन जिला इकाई सोनभद्र के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम “समाज हित में पत्रकारों का दायित्व” विषयक संगोष्ठी एवं आंचलिक कवि सम्मेलन का आयोजन आदर्श महाविद्यालय सलखन सोनभद्र में वरिष्ठ पत्रकार मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी (चाचा जी) के ७३वें जन्मदिन के अवसर पर १७ जनवरी रविवार को मनाया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि नेहरू ग्राम भारती विश्वविद्यालय प्रयागराज कुलपति प्रोफेसर डा० राम मोहन पाठक ने सरस्वती प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी राकेश शरण मिश्र व ओम प्रकाश तिवारी द्वारा संयुक्त रूप से राम अनुज धर द्विवेदी को सोन रत्न की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पत्रकार साहित्यकार समाजसेवी अधिवक्ता सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal