मामला म्योरपुर रेंज क्षेत्र के मनरुटोला स्थित पांगन नदी का
पंकज सिंह@9956353560

म्योरपुर रेंज क्षेत्र के सागोबांध बिट के अंतर्गत मनरुटोला स्थित पांगननदी में अवैध रेत की खनन करते वक्त एक ट्रेक्टर को रंगे हाथ पकड़ वन कार्यालय ला कर सीज कर दिया वन क्षेत्रीय अधिकारी राजेश सोनकर ने बताया कि मुखबिर द्वारा लगातार सूचना मिल रही थी कि पांगन

नदी से अवैध खनन धलल्ले से किया जा रहा है जिसे गम्भीरता से लेते हुए एक टीम गठित कर मैं स्वम् मौके पर पहुचा तो एक ट्रेक्टर अवैध बालू लोड कर रही थी टीम को देख बालू लोड कर रहे मजदूर छत्तीसगढ़ सिमा के जंगल मे भाग गए ट्रेक्टर को कब्जे में लेकर रेंज कार्यालय ला वन अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया है उन्होंने बताया कि टीम की आने की सूचना होने पर दो ट्रेक्टर मौके से रफूचक्कर हो गए उनकी जानकारी ली जा रही है।

श्री सोनकर ने कड़े शब्दों में कहा कि अवैध खनन करने वाले या तो अपना धंधा बन्द कर ले अन्यथा कार्यवाही के लिये तैयार रहे जंगल से समझौता किसी कीमत पर नही किया जाएगा अगर वन क्षेत्र में कोई भी अवैध खनन करते पाया गया तो कार्यवाही की जाएगी पकड़ने वाली टीम में वन दरोगा विजेंद्र कुमार सिंह,वन रक्षक श्याम लाल,ओमप्रकाश जायसवाल,सर्वेश यादव,सतेन्द्र सिंह,विधा पाण्डेय,गोविंद कुमार गोड़,आदि मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal