सीएचसी में 55 लोगो को लगाई गई कोरोना टीका

कोरोना टीका लगने से किसी को कोई दिक्कत नही

म्योरपुर/पंकज सिंह

देश के प्रधानमंत्री के संबोधन के बाद शनिवार को म्योरपुर सीएचसी परिसर में सुबह 11 बजे कोरोना टिका का शुभारंभ दुद्धी एस.डी.एम रमेश कुमार ने किया श्री कुमार करीब 10 बजे सीएचसी पहुच शीत शृंखला कक्ष का निरीक्षण कर वैक्सीन के रख रखाव की सीएचसी अधीक्षक डॉ. शिशिर श्रीवास्तव से जानकारी लिया वैक्सीन

लगने वाली प्रांगण का निरीक्षण किया उन्होंने कहा कि कोरोना की पहली डोज कोरोना वारियर्स को लगाई जा रही है दूसरे डोज में 50 वर्ष से ऊपर के ब्यक्तियो तथा मीडिया कर्मियो को लगाई जाएगी वैक्सीन की पहली

डोज सफाई कर्मचारी अजय कुमार को लगाया गया तथा 55वा डोज रवि प्रकाश को लगाई गई सूत्र बताते है कि कोरोना डोज पूरी तरह सुरक्षित है लगाये गए डोज से किसी को कोई दिक्कत नही हुआ है डोज लगाए गए

लोगो को निर्देशित किया गया है कि रात्रि में किसी प्रकार की दिक्कत होने पर तुंरन्त नजदीकी अस्पताल में संपर्क करे।कोरोना वैक्सीन लगने के दौरान एडिशनल एस.पी ओपी ने भी सीएचसी परिसर का निरीक्षण किया

वही सुरक्षा व्यवस्था में म्योयपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह सुबह से ही डटे रहे तथा पुलिस कर्मियों की परिसर में पानी नजर रही।

Translate »