समर जायसवाल-
दुद्धी। महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय लखनऊ से एक टीम कायाकल्प के अंतर्गत प्राइमरी स्कूल का कायाकल्प मूलभूत सुविधाओं एवं विकास के लिए आज शुक्रवार को दोपहर में प्राथमिक विद्यालय कलकल्ली बहरा प्रथम दुद्धी में पहुंचकर छात्र अध्यापक व अभिभावकों से मिलकर प्रदेश सरकार की योजनाओं को जाना। लखनऊ की टीम से आए निदेशक अरविंद पांडेय, विनय श्रीवास्तव, अंश मिश्रा, सुनील, इरफान अली, सुमित सागर रहे। लखनऊ टीम के सहयोग में दुद्धी एबीएसए आलोक कुमार, एआरपी संतोष सिंह, मनोज जायसवाल सहित मुसाई राम मौजूद रहे। विद्यालय के प्रधानाध्यापिका वर्षा रानी जायसवाल ने बताया कि विद्यालय में क्लास रूम, किचन रूम, शौचालय, विद्यालय की साफ सफाई अभिभावकों की संवाद सहित समस्त कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal