सोनभद्र। कलेक्ट्रेट परिसर में शुक्रवार को घोरावल विकासखंड के बीसहार गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने शराब ठेका के खिलाफ कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन कर जताया आक्रोश।

वहीं ग्रामीणों ने बताया कि मगरदहा की शराब की दुकान बिसहार गांव में चल रही है जिसके पास तीन स्कूल संचालित होते हैं जहां शराबियों द्वारा आए दिन पीकर छात्रों के साथ बदतमीजी व बदसलूकी किया जाता है जिस अंदर में आसपास के थाना चौकी को भी अवगत कराया गया इसके बावजूद कोई कार्यवाही ना होने पर जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन देकर न्याय की गुहार लगाया गया वही गलत गांव में शराब की दुकान खोली गई जबकि शराब की दुकान का आवंटन मगरदहा गांव में किया गया है और संचालित बिसहार गांव में किया जा रहा है इसको बंद कराने की गुहार लगाया इस मौके पर सरस्वती, लल्लू ,लालती ,बिजेंदर ,किशुन, हीरालाल, रमेश यादव ,रानी ,चंद्रभान सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal