
बखरिहवां/सोनभद्र (राहुल तिवारी) स्थानीय लोगों के शिकायत पर पहुँचे रिपोर्टर को ग्रामीणों ने बताया महासय कभी कभार घंटे दो घंटे के लिए आते है फिर हफ्ते भर की हजारी भर चले जाते है। सोनभद्र मामला म्योरपुर ब्लाक के सेंदुर ग्राम सभा के मुंनगहवां का है जहाँ स्कूल पे लटक रहा है ताला, भाजपा मंडल महामंत्री विष्णु कांत दुबे ने ऐसे लापरवाह शिक्षक के प्रति घोर निंदा करते हुए कहा कि इस तरह के लापरवाह शिक्षकों के प्रति विभाग ठोस कदम उठाए।और वही स्थानीय लोगों ने बताया कि यहाँ अध्यापक कभी कभार आते है और दर्शन मात्र दे कर चले जाते है, जबकि विद्यालय पर कम और ग्राम प्रधान के दरवाजे पे ज्यादा हाजरी लगती है,कुछ लोगों ने तो बताया कि यह कोई पहली बार की बात नही है यहाँ पहले से भी यही हाल है कि अध्यापक समय से नही आते है स्कूल। देखा जाय तो स्कूल पर अध्यापक को समय से आना है लेकिन महाशय घर पर बैठ कर ले रहे है पगार वही कुछ दिन पहले भट्ठीटोला बंद मिला और आज मुंनगहवां स्थानीय लोगों से बात करने के दौरान पता चला कि यहाँ कोई एक ही स्कूल नही है देखा जाय तो अधिकतर स्कूल का यही हाल है। कि अध्यापक कभी कभार आ कर हस्ताक्षर भर कर गायब हो जाते है। जबकि स्थानीय लोग इनसे फोन कर कई बार जानकारी लेना चाहे है लेकिन कोई न कोई बहाना बता कर रहते है गायब बता देते है स्कूल के काम से बाहर आये है । लेकिन देखा जाय तो पूरा कोरोना काल से आज तक का यही बहाना है। उच्चाधिकारियों के आदेशों का भी उलंघन स्थानीय लोगों ने कहा सायद अधिकारियों के मिली भगत से अध्यापक रहते है गायब कभी कभार नाम मात्र को आते है स्कूल चालू अध्यापक गायब लटक रहा है ताला।मंडल महामंत्री दुबे ने कहा कि ऐसे लापरवाह शिक्षकों को कत्तई नही बक्शा जाएगा हम ईसकी लिखित शिकायत जल्द से जल्द जिलाधिकारी महोदय को दे कर जांच की करेंगे मांग।। मौके पे उपस्थित रहे, रामसुबाश, दिनेश, लालता, मंगल, श्यामसुंदर आदि।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal