सोनभद्र।सुकृत ग्राम पंचायत के तकिया गांव में मकरसंक्रांति के इपालक्ष्य में मेला का आयोजन किया गया। कोरोना काल को देखते हुए ज़्यादा भीड़भाड़ नही लगाया गया,
इस अवसर पर समाजसेवी मनोज कुशवाहा व प्रेम पहलवान ने फीता काटकर अखाड़े का शुरुआत किया,
साथ ही गांव के सम्मानित व्यक्तियों को गमछा व माला पहना कर सम्मानित किया गया,
बताते चले कि यह कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष मकरसंक्रांति के दिन मनाया जाता है,इस पर्व को हिन्दू-मुस्लिम एकता के प्रतीक माना जाता है, इस कार्यक्रम का आयोजन गाँव के लोगो द्वारा ही किया जाता है, कार्यक्रम का संचालन मुमताज़ अहमद ने किया वही रैफ़्री का कार्य मोइन अंसार व छोटेलाल आदिवासी ने किया। इस मौके पर रामबचन मौर्या, अश्फाक अहमद, सुदामा सिंह मौर्य मतिउल्लाह,अलीम खान, मु०ज़फ़र,तेज़बली पटेल,मुश्ताक अहमद, संजय कोल, तनवीर शाहिद, अतुल कुमार,शहनवाज अहमद, इत्यादि लोग उपस्थित रहे,