कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत एएसपी द्वारा गरीबो में वितरित किया गया कंबल

सोनभद्र।अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, सोनभद्र के नेतृत्व में थाना जुगैल क्षेत्रान्तर्गत प्राथमिक विद्यालय कुड़ारी में आयोजित की गयी कम्युनिटी पुलिसिंग कार्यक्रम के माध्यम से गरीब/असहाय लोगों एवं महिलाओं को कम्बल, बच्चों को पठन-पाठन हेतु स्कूल बैग/स्टेशनरी व युवाओं हेतु वॉलीबॉल एवं नेट आदि सामग्री का किया गया वितरण।

आज 14 जनवरी 2021 को अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, सोनभद्र के नेतृत्व में थाना जुगैल क्षेत्रान्तर्गत प्राथमिक विद्यालय कुड़ारी में आयोजित कम्युनिटी पुलिसिंग कार्यक्रम के तहत स्थानीय गरीब/असहाय लोगों एवं महिलाओं को कम्बल-100 अदद, बच्चों को पठन-पाठन हेतु स्कूल बैग/स्टेशनरी-50 अदद व युवाओं हेतु वॉलीबॉल नेट-10 अदद आदि सामग्री का वितरण करते हुये स्थानीय लोगों की मूलभूत समस्याओं के बारे में जानकारी कर उनका हरसम्भव निराकरण कराये जाने का भरोसा दिलाया गया

एवं लोगों से अपील की गयी कि भयमुक्त होकर किसी के बहकावे में न आते हुए मुख्य धारा में रहकर पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करें तथा स्थानीय पुलिस को भी जनता से मृदुल व्यवहार रखते हुए उनकी समस्याओं का त्वरित एवं विधिक निस्तारण किये जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए ।

साथ ही साथ महिला/समाज कल्याण विभाग द्वारा स्थानीय लोगों से वार्ता कर सरकारी योजनाओं के बारे मे बताकर जागरूक किया गया तथा विधवा पेंशन,दिव्यांगों को ट्राई साइकिल इत्यादि के बारे में पूछताछ कर जानकारी एकत्रित की गयी । इस मौके पर थाना प्रभारी जुगैल सहित अन्य स्थानीय सम्भ्रांत व्यक्ति मौजूद रहें ।

Translate »