किसानों की समृद्धि के लिए बनी योजनाओं का लाभ ले कृषक विधायक हरिराम चेरो

पंकज सिंह@9956353560

हमारा देश कृषि प्रधान देश रहा है, आज भी भारत गांव में बसता है, रोजगार का सबसे बड़ा क्षेत्र आज भी कृषि ही है किसानों के खून पसीने से उपजे अनाज से ही पेट की आग बुझती है बाउजूद इसके किसान ही सर्वाधिक अभावग्रस्त होता है इस समस्या को देश के प्रधानमंत्री

एवं मुख्यमंत्री ने गंभीरता से लेते हुए इनकी आय दोगुनी करने का लक्ष्य निर्धारित कर पशुपालन,बागवानी, सब्जी की खेती सहित अनेक कृषि आधारित कार्यक्रमों को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न योजनाओं को संचालित कर रखा है कृषक अपनी उत्पादकता बढ़ा आय में वृद्धि करें तथा जय जवान जय किसान की सार्थकता को सिद्ध

करें उक्त बातें विधायक दुद्धी हरिराम चेरो ने बुधवार को म्योरपुर विकासखंड परिसर में आयोजित किसान कल्याण गोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि किसानों को संबोधित करते हुए कही गोष्ठी में खंड विकास अधिकारी प्रदीप कुमार पाण्डेय ने विधायक की अगवानी की तथा माल्यार्पण कर स्वागत किया इस दौरान कृषि विभाग रेशम विभाग राष्ट्रीय आजीविका मिशन द्वारा लगाए गए

स्टाल भी देखे।गोष्ठी में भूमि संरक्षण अधिकारी पशु चिकित्सा अधिकारी विवेक कुमार सरोज कृषि अधिकारी द्वारा संबंधित विभागों से संचालित किसानों के लिए कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी तथा इसके लाभ लेने की अपील की इस दौरान सहायक

विकास अधिकारी पंचायत अजय सिंह,भाजपा नेता सुजीत कुमार सिंह,गणेश जायसवाल,प्रधान बुद्धि नारायण यादव, प्रेमचंद यादव सहित भारी संख्या में कृषक मौजूद रहे गोष्ठी की अध्यक्षता पूर्व ब्लाक प्रमुख संजय यादव ने की विधायक द्वारा प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थी एवं स्वयं सहायता समूह को प्रमाण पत्र भी दिए गए।

Translate »