चंद्रप्रकाश अध्यक्ष, सत्यदेव महामंत्री, प्रदीप कोषाध्यक्ष, दिलीप संयुक्त सचिव प्रकाशन निर्वाचित

सोनभद्र।

चंद्रप्रकाश अध्यक्ष, सत्यदेव महामंत्री निर्वाचित प्रदीप कोषाध्यक्ष, दिलीप संयुक्त सचिव प्रकाशन निर्वाचित।

सोनभद्र बार का चुनाव सम्पन्न होने पर समर्थकों ने विजयी प्रत्याशियों का माल्यार्पण कर एवं एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जताई।

राबर्ट्सगंज कचहरी परिसर स्थित सोनभद्र बार एसोसिएशन भवन में वर्ष 2020-2021 के पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव बुधवार को सकुशल सम्पन्न हो गया अध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष एवं संयुक्त सचिव प्रकाशन पदों पर मुकाबला होने की वजह से मंगलवार को मतदान कराया गया था जिसकी बुधवार को मतगणना कराई गई जिसमें चंद्रप्रकाश द्विवेदी अध्यक्ष, सत्यदेव पांडेय महामंत्री, प्रदीप कुमार पांडेय कोषाध्यक्ष एवं दिलीप कुमार सिंह संयुक्त सचिव प्रकाशन पद पर निर्वाचित घोषित किए गए। शेष 19 पदों पर निर्विरोध चयन हुआ है। समर्थकों ने विजयी प्रत्याशियों का माल्यार्पण कर एवं एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।

मुख्य चुनाव अधिकारी विनोद कुमार चौबे एडवोकेट ने बताया कि अध्यक्ष पद पर चंद्रप्रकाश द्विवेदी को सर्वाधिक 278 मत मिले जिससे उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी महेंद्र प्रसाद शुक्ला को 35 मतों के अंतर से हराया महेंद्र प्रसाद शुक्ला को 243 मत मिले, जबकि ओमप्रकाश रॉय को 236 मत मिले महामंत्री पद पर सर्वाधिक 277 मत सत्यदेव पांडेय को मिला उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी चंद्रपाल शुक्ला को 121 मतों के अंतराल से हराया चंद्रपाल शुक्ला को 156 मत मिला जबकि अंशुमान सिंह को 150, मुहम्मद असलम को 139 व अशोक कुमार को 30 मत मिले कोषाध्यक्ष पद पर सर्वाधिक 299 मत प्रदीप कुमार पांडेय को मिला उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सुरेश कुमार मिश्रा को महज 5 मतों के अंतर से हराया सुरेश मिश्रा को 294 मत मिला,जबकि शिवजी रॉय को 135 मत मिले संयुक्त सचिव प्रकाशन पद पर दिलीप कुमार सिंह को सर्वाधिक 493 मत मिले उन्होंने हरिओम सेठ को 263 मतों के बड़े अंतराल से हराया। हरिओम सेठ को महज 230 मत मिले अंत में एल्डर कमेटी चेयरमैन कृपा नारायण मिश्रा एडवोकेट ने निर्वाचित पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

कुल 19 पदों पर हुआ निर्विरोध निर्वाचन

सोनभद्र। मुख्य चुनाव अधिकारी विनोद कुमार चौबे एडवोकेट ने बताया कि 19 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ है जिसमें वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए मानिंद त्रिपाठी, उपाध्यक्ष 10 वर्ष से ऊपर अरुण कुमार सिंघल व नसीम अहमद, उपाध्यक्ष 10 वर्ष से नीचे जितेंद्र बहादुर सिंह व राजेश कुमार द्विवेदी, संयुक्त सचिव पुस्तकालय गीता देवी एवं संयुक्त सचिव प्रशासन अश्वनी कुमार सिंह शामिल हैं। इसी प्रकार से कार्यकारिणी सदस्य वरिष्ठ के लिए परवेज अख्तर खां, पवन कुमार शर्मा, गोविंद प्रसाद मिश्र, अखिलेश कुमार मिश्र, दिनेश धर दुबे व सुनील कुमार तथा कार्यकारिणी सदस्य कनिष्ठ के लिए अनिल कुमार पांडेय, आशुतोष पाठक, गिरजा शंकर दुबे, चंद्रभूषण प्रताप सिंह, रमाशंकर चौधरी व ओम चतुर्वेदी शामिल हैं

सोनभद्र मुख्य चुनाव अधिकारी विनोद कुमार चौबे एवं 13 सहायक निर्वाचन अधिकारियों की एल्डर कमेटी चेयरमैन कृपा नारायण मिश्रा एडवोकेट ने सकुशल चुनाव सम्पन्न कराने के लिए सराहना की है जिसमें धीरज पांडेय , सुरेश सिंह, पीके जायसवाल, अनिल कुमार चौबे, रविंद्र पाठक, शारदा प्रसाद मौर्य, आशीष पाठक, अखिलेश दत्त मिश्रा, सुरेश पाठक, पियूष चंद्र मिश्रा, आस मुहम्मद, रितेश देव पांडेय व राकेश भारती शामिल हैं।

Translate »