समर जायसवाल-
दुद्धी/ सोनभद्र| तहसील क्षेत्र के अंतर्गत डूमरा के ग्रामीणों ने आज तहसील मुख्यालय पहुँच कर सार्वजनिक रास्ता अवरुद्ध किये जाने के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया व प्रेमचंद्र गुप्ता के अगुवाई में उपजिलाधिकारी दुद्धी रमेश कुमार को ज्ञापन सौंपा|जिस पर उपजिलाधिकारी ने पत्र पर मार्क कर थानाध्यक्ष विंढमगंज को मामले की जांच कर निस्तारित करने के निर्देश दिए|
दिए ज्ञापन में अवगत कराया कि वे सब ग्राम पंसहयत डूमरा ( कोरगी) टोला खूंटा परसा ,बियार बस्ती थाना विंढमगंज ,के रहने वाले अनुसूचित जाति ,जनजाति व पिछड़ी जाति के व्यक्ति है ,ग्राम पंचायत पतरिहा संपर्क मार्ग से कोरगी खूंटा परसा बियार बस्ती जाने हेतु विगत 100 वर्षों से आवागमन हेतु कच्ची ग्रामीण रास्ता है जो कोरगी संपर्क मार्ग सीसी रोड से मिलता है ,जिस पर सम्पूर्ण ग्रामीण जनों का आवागमन है जिससे 25 -30 घरों की अबादी उक्त रास्ते से आती जाती है जिसकी संख्या सैकड़ो में है | विगत 10 दिवसों से उक्त कच्चे रास्ते को जगदीश व हरिदास पुत्रगण साधू निवासी ग्राम पतरिहा ,थाना विंढमगंज ,सोनभद्र द्वारा अवैध तरीके से कच्ची दीवाल का निर्माण किया जा रहा है जिससे आवागमन का रास्ता पूर्णतः अवरुद्ध हो जाएगा| उपरोक्त लोगों द्वारा कई बार सहानुभूति पूर्वक वार्ता करने पर उक्त लोग आक्रामक हो गए और तीव्र गति से निर्माण करने लगे है , 5 जनवरी को जनसुनवाई पोर्टल पर भी शिकायत की गई लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई| ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से आवागमन के रास्ते पर किये जा रहे अवैध निर्माण को तत्काल रोके जाने की मांग की है|इस मौके पर महेंद्र कुमार,राजेश कुमार ,वीरेंद्र कुमार, नंदलाल , महेंद्र कुमार , परमेश्वर,विमला देवी , हिरमतिया देवी , रविन्द्र , पिंकी देवी , उर्मिला देवी सतेंद्र आदि ग्रामीण मौजूद रहें|