सोनभद्र बार एसोसिएशन निर्वाचन सत्र 2021 के लिए तैयारियां पूरी,चुनाव 12 जनवरी को

सोनभद्र।सोनभद्र बार एसोसिएशन सोनभद्र निर्वाचन सत्र 2021 के लिए सारी तैयारियां पूरी,चुनाव 12 जनवरी को।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनोद कुमार चौबे ने बताया कि मंगलवार 12 जनवरी को प्रातः 11 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान कराया जाएगा जिसमे सभी 814 अधिवक्ताओं से अपील की गई है कि कोविड 19 के नियमों का पालन कर दूरी बनाते मास्क का उपयोग करते हुए मतदान करें और परिचय पत्र अवश्य साथ लाएं

श्री चौबे ने बताया कि चुनावी सत्र 2021 में कुल 13 प्रत्यासी चुनाव मैदान में है अध्यक्ष पद के लिए श्री महेंद्र प्रसाद शुक्ला,श्री ओम प्रकाश राय,श्री चन्द्र प्रकाश द्विवेदी व महामंत्री पद के लिए श्री सत्यदेव पांडेय,श्री अंशुमान सिंह,श्री चन्द्र पाल शुक्ला,श्री अशोक कुमार, श्री मुहम्मद असलम और कोषाध्यक्ष पद के लिए श्री शिवजी राय, श्री प्रदीप पांडेय,श्री सुरेश कुमार मिश्रा, संयुक्त मंत्री प्रकाशन हेतु श्री दिलीप सिंह, श्री हरिओम सेठ लड़ रहे हैं चुनाव अधिकारी द्वारा सभी प्रत्यासियो को पहचान पत्र जारी कर दिया गया है सफल निर्वाचन के लिए सहायक निर्वाचन अधिकारियों की टीम बना दी गयी है जिसमे एडवोकेट धीरज पांडेय, सुरेश सिंह, श्री अनिल मिश्रा, पी के जायसवाल, सारदा प्रसाद मौर्या,रविन्द्र पाठक,अखिलेश दत्त,आशीष पाठक, राकेश भारती,सुरेश पाठक,पीयूष मिश्रा, रितेश देव पांडेय, एडवोकेट आस मुहम्मद चुनाव सम्पन्न नियुक्त किये गए हैं मुख्य चुनाव अधिकारी श्री विनोद चौबे ने सभी से चुनाव शांतिपूर्ण सकुसल सम्पन्न कराने की अपील की
13 जनवरी को मतगणना कराई जाएगी अभिकर्ता निर्वाचन द्वारा जारी पास को लेकर मतगणना स्थल उपस्थित होंगे।।

Translate »