सोनभद्र। सदर विकास खंड के ग्राम सभा अक़्छोर में दो दिवसी श्री राम जन्मभूमि मंदिर विजय उत्सव के उपलक्ष में आयोजित अखंड रामायण का सोमवार को हुआ समापन।

सैकड़ों भक्तों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण।
कार्यक्रम के संरक्षक सदर विधायक भूपेश चौबे द्वारा दो दिवसीय अखंड रामायण कराया गया इस दौरान सोमवार को भंडारे में आसपास के ग्रामीण सहित गणमान्य लोगों को प्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया श्री चौबे ने बताया कि श्री राम जन्म भूमि मंदिर विजय उत्सव के उपलक्ष में अखंड रामायण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सहित कई गणमान्य लोगों के सहयोग से सकुशल कार्यक्रम संपन्न हुआ श्री चौबे ने बताया कि अखंड रामायण पूजा पाठ के कार्य हम सभी को मिलकर सहयोग भाव से करना चाहिए जिससे आने वाली पीढ़ियों को एक संस्कृत संदेश जाए इस मौके पर सीटी सीओ राजकुमार त्रिपाठी, जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश पटेल ,भाजपा जिला अध्यक्ष अजीत चौबे, पूर्व एमएलसी केदार सिंह, नगर पालिका चेयरमैन वीरेंद्र कुमार जयसवाल , पूर्व विधायक तीरथ राज ,पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मवीर तिवारी,पूर्व चेयरमैन कृष्ण मुरारी गुप्ता, श्रवण जी ,रमेश मिश्रा,संदीप मिश्रा,विकास कुमार मिश्रा,गिरीश पांडेय आदि दर्ज़नो भक्त मौजूद थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal