बीजपुर , सोनभद्र , पिपरी से चल कर नधिरा , म्योरपुर , बभनी, बीजपुर के सबस्टेशन को आने वाली 33 हजार की मेन लाइन में रविवार की रात फिर से फाल्ट आ गया जिसके कारण सैकडों गाँवों में पुनःअंधेरा पसर गया। बताया जाता है कि बलियरी से डोंगिया नाला के बीच इंसुलेटर पंचर हो गया है । आएदिन जर्जर उपकरण का खामियाजा उपभोक्ताओं को झेलना पड़ रहा है और बिजली बिभाग के अधिकारी फाल्ट के नाम पर आम जनता और उपभोक्ताओं का शोषण करने में लगे हुए हैं। सूत्रों की माने तो जब से एक्सियन सुभेन्दु साहू ने पिपरी में चार्ज लिया है तब से ग्रामीण इलाके की बिजली आपूर्ति बदहाल हो गयी है। लोगों का कहना है कि विगत 15 साल के बीच इस तरह की दुर्व्यवस्था नही थी जो धीरे धीरे अब होती जा रही है कुछ उपभोक्ताओं का आरोप है कि फाल्ट के नाम पर अधिकारियों की बल्ले बल्ले रहती है वह अलग बात है कि लाइनमैन इस दुर्बयवस्था से त्रस्त होते हैं। सप्ताह में एक दिन भी बिजली आपूर्ति ठीक ढंग से नही होने के कारण अब बिजली अधिकारियों के खिलाफ लोगों का गुस्सा बढ़ने लगा है। आएदिन फाल्ट के कारण ग्रामीण इलाके में पेयजल की समस्या गम्भीर होती जा रही है तो मोबाइल फोन बंद होने के कारण एक दूसरे से लोगों का सम्पर्क बन्द है। इसबाबत जब सुभेन्दु साहू से बात करने की कोशिश की गई तो उन्हों ने फोन नही उठाया। जानकारी लेने पर एसएसओ नधिरा राघवेंद्र तिवारी ने कहा कि 33 में फाल्ट है लाइन लग नही रही है ठीक होने पर ही आपूर्ति बहाल होगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal