अखिल भारतीय विराट कुश्ती दंगल में पहलवानों ने दिखाया दमखम,दर्शकों ने उठाया खूब लुप्त

— पांच प्रांतों से 40 जनपदों के पहलवानों ने किया प्रतिभाग

बीजपुर(सोनभद्र)प्राथमिक विद्यालय पुनर्वास बीजपुर के प्रांगण में रविवार को अखिल भारतीय विराट कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। दंगल में पांच प्रांतों से 40 जनपदों के पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया।कुश्ती दंगल के मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख संजय कुमार यादव रहे तथा अध्यक्षता राजेंद्र सिंह बघेल ने किया।कुश्ती दंगल का सुभारंभ हनुमान गढ़ी के बाबा बजरंगी पहलवान ने हनुमानजी का पूजन अर्चन कर किया।

उर्जांजल बीजपुर में पहली बार अखिल भारतीय कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया।सर्व प्रथम हनुमान गढ़ी अयोध्या के बजरंगी पहलवान व आगरा के लौटन पहलवान के बीच हुआ। इसमें हनुमान गढ़ी के पहलवान बजरंगी ने आगरा के लौटन पहलवान को पटखनी दी। इसके बाद मथुरा के बबलू पहलवान व बिहार के अंकित पहलवान के बीच मुकाबला हुआ जिसमें मथुरा के पहलवान ने बिहार के पहलवान को शिकश्त दिया। इसके बाद दिल्ली की महिला पहलवान सरिता ने गोरखपुर की महिमा पहलवान तन्नू को पटखनी दी।कुश्ती गरम होती रही इसी के बीच अखाड़े में वाराणसी के हरिहर पहलवान ने बिहार के तुफान पहलवान को हराया तथा दिल्ली और जौनपुर के पहलवानों के बीच जमकर मुकाबला हुआ लेकिन दोनों पहलवान आपस में बराबर रहे। इसके बाद बिहार और बनारस के बीच कुश्ती का

मुकाबला चला जिसमें बिहार की निशा पहलवान ने बनारस की भावना पहलवान को हराकर जीत हासिल किया।इसी के बीच बरेली और गोरखपुर का कुश्ती दंगल चला जिसमें गोरखपुर के गुड्डू पहलवान ने बरेली के मुकेश पहलवान को पटखनी दी।इसी तरह वाराणसी और लखनऊ के बीच मुकाबला हुआ जिसमें लखनऊ के रवि पहलवान ने वाराणसी के भानू पहलवान को शिकश्त दिया। इसके बाद सीतापुर और बिहार के बीच मुकाबला चला जिसमें दोनों पहलवान बराबरी पर रहे। इसी के बाद बिहार और यूपी के बीच मुकाबला हुआ जिसमें बनारस की महिला पहलवान रोशनी ने बिहार की महिला पहलवान पुष्पांजलि को हराया। दिल्ली और बिहार के बीच महिला कुश्ती दंगल काफी देर तक चला जिसमें दिल्ली की पहलवान पुष्पा ने बिहार की पहलवान काजल को हराया।

विद्यालय परिसर दर्शकों से खचाखच भरा रहा। अखिल भारतीय विराट कुश्ती दंगल के आयोजक रामाज्ञा सिंह ने सभी अतिथियों व पहलवानों का आभार प्रकट किया।इस मौके पर गणेश शर्मा, यशवंत सिन्ह, उपेंद्र प्रताप सिंह, अनिल तिवारी, भागीरथी, धीरेंद्र जायसवाल सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

Translate »