पंकज सिंह@9956353560
म्योरपुर थाना के लीलासी गांव में गुरुवार को निजी स्कूल निर्माण कार्य रोकने का प्रयास गैंगेस्टर के आरोपी नंदू गोड़ के इशारे पर महिलाओं ने सामूहिक रूप से की थी। बताया जाता है कि गैंगस्टर नन्दू एवं विरोध कर रही महिलाएं कथित संगठन से जुड़ी है तथा संगठन के ही इसारे पर गुरुवार को निजी स्कूल कार्य रोकने का प्रयास किया था ।प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि घटना में शामिल कई महिलाएं नंदू के परिवार से की है।और उसने आसपास के महिलाओं को विरोध करने के लिए उकसाया था। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शांति भंग में चालान 15 महिलाओं में एस डी एम ने 9 लोगो की जमानत दी और 6 को जेल भेज दिया। शुक्रवार को जिला प्रसासन ने घटना को देखते हुए पुनः पीएससी की तैनाती भी उक्त गांव में कर दी है स्थानीय लोगो ने नाम न छापने के शर्त पर बताया कि एक संगठन के बहकावे में आकर आदिवासी महिलाओं ने वन भूमि पर कब्जा कर रखा है जिसे मुक्त नही कराने के कारण महिलाओं का हौसला बुलबन्द है जब तक वन भूमि मुक्त नही कराया जाएगा तब तक लीलासी मे शांति बाहाल कराना मुश्किल होगा ।बताते चले कि लीलासी में दर्जनों एकड़ वन भूमि पर महिलाओं का कब्जा है लेकिन जिला प्रसासन और वन विभाग वन भूमि से कब्जा हटाने में नाकाम रहा जिससे महिलाओं का हौसला बुलन्द है वही अन्य जगहों पर भी लीलासी के तर्ज पर अवैध कब्जे हो रहे है प्रभारी निरीक्षण श्री सिंह का दावा है कि लीलासी मे शांति ब्यवस्था कायम है ।