कमिश्नर ने राजकीय निर्माण निगम के परियोजना प्रबंधक सहित 08 अभियंताओं से किया जवाब-तलब

पुरुषोत्तम चतुर्वेदी की *

एक्शन
*कमिश्नर ने अभियंताओं के कसे पेंच*

*जांच रिपोर्ट उपलब्ध न कराना 8 अभियंताओं को पड़ा भारी

*निर्माणाधीन परियोजनाओं को मानक के अनुरूप गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराया जाए-कमिश्नर

*निर्माण कार्यों में किसी भी स्तर पर ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी

वाराणसी। कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने टूरिज्म डेवलपमेंट वर्क ऑफ गोदौलिया चौक टू दशाश्वमेघ घाट वाराणसी परियोजना की जांच कमेटी द्वारा करायी थी। जांच में पायी गयी कमियों को 10 दिनों के अंदर दुरुस्त कराकर रिपोर्ट प्रस्तुत किए जाने हेतु परियोजना प्रबंधक राजकीय निर्माण निगम आर0बी0सिंह को निर्देशित किए जाने के बावजूद परियोजना प्रबंधक द्वारा अब तक रिपोर्ट प्रस्तुत न करने को गंभीरता से लेते हुए कमिश्नर ने परियोजना प्रबंधक से जवाब-तलब किया है।
वही दूसरी ओर कमिश्नर दीपक अग्रवाल द्वारा वाराणसी मंडल के पर्यटन विकास संबंधित निर्माणाधीन परियोजनाओं के पूर्ण होने तक प्रत्येक माह एक बार निर्माण कार्यों का मानकों के दृष्टिगत गुणवत्ता संबंधी निरीक्षण कर प्रत्येक माह की 25 तारीख तक जांच रिपोर्ट प्रस्तुत किए जाने हेतु अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण अभियंत्रण सेवा, सिंचाई निर्माण मंडल, सिंचाई कार्य मंडल, नलकूप मंडल, जल निगम एवं संयुक्त विकास आयुक्त कार्यालय के मंडलीय टी0ए0सी0 को निर्देशित किए जाने के बावजूद भी रिपोर्ट अब तक प्रस्तुत न करने को उन्होंने गंभीरता से लेते हुए संबंधित अभियंताओं से जवाब-तलब किया है। कमिश्नर ने कार्यदाई संस्थाओं के संबंधित अभियंताओं को कड़े निर्देश दिए हैं कि निर्माणाधीन परियोजनाओं में किसी भी स्तर पर ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। परियोजनाओं को मानक के अनुरूप गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय अवधि में प्रत्येक दशा में पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। निर्माण कार्य के दौरान कार्रवाई संस्थाओं के विभागीय अभियंता स्वयं भी स्थलीय निरीक्षण कर कि समयबद्धता एवं गुणवत्ता हर हालत में सुनिश्चित कराएं।

Translate »