साइंस ओलंपियाड में क्षेत्रीय स्तर अनिकेत शाह रहे दूसरे स्थान पर

सोनभद्र। अनपरा तापीय परियोजना आवासीय परिसर स्थित संत फ्रांसिस स्कूल के कक्षा नौवीं के छात्र अनिकेत साह ने ओलंपियाड फाउंडेशन द्वारा साइंस ओलंपियाड में क्षेत्रीय स्तर पर दूसरा और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सातवाँ स्थान हासिल कर 2500 रुपये के पुरस्कार के साथ जनपद का गौरव बढ़ाया है |

मैथ्स ओलंपियाड में भी अनिकेत ने क्षेत्रीय स्तर पर तेरहवाँ स्थान प्राप्त किया | दसवीं कक्षा के छात्र अनुराग यादव ने इंग्लिश ओलंपियाड में क्षेत्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक जीता | कक्षा पाँच के छात्र कुशाग्र ने साइंस ओलंपियाड में क्षेत्रीय स्तर पर 19वाँ, कक्षा 4 के छात्र धैर्य गंगवार ने इंग्लिश ओलंपियाड में 22वाँ और कक्षा 4 की छात्रा अविशी वर्मा ने साइबर ओलंपियाड में 24वाँ स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीता | विद्यालय के विद्यार्थियों ने क्षेत्रीय स्तर पर कुल आठ स्वर्ण, पाँच रजत और पाँच ताम्र पदक जीते | विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर रॉबर्ट सुनील नोरोन्हा ने विजेताओं को ओलंपियाड फाउंडेशन द्वारा प्रेषित प्रशस्ति – पत्र, पदक और पुरस्कार प्रदान करते हुए विजेताओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की | इस दौरान सभी ने मास्क और उचित सामाजिक दूरी का ख्याल रखा |

Translate »