पहले तीन चरणों में लगाया जाएगा कोरोना का टीका

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को लगेगा टीका

बभनी।कोरोना जैसे महामारी को मिटाने के लिए दवाई का इंतजार अब खत्म हो गया है।कोरोना वैक्सीन आने के बाद तीन चरणों में टीका लगाया जाएगा। इसकी जानकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी के अधीक्षक ने दी।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी के अधीक्षक डॉ.गिरिधारी लाल ने बताया कि एक दिन में 100 लोगों को ही टीका लगाया जायेगा। उन्होंने बताया कि वैक्सीन का पूरा रख रखाव चुस्त दुरुस्त होगा।।इसके रख रखाव में स्वास्थ्य कर्मियों के अतिरिक्त पुलिस का भी सुरक्षा व्यवस्था होगा।।इसमें छः लोगों की ड्युटी तीन स्थानों पर लगाई जाएगी। इतना ही नहीं टीका लगाने के बाद मैच करके रिपोर्ट भेंजा जाएगा।

पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मी, आंगनबाड़ी,आशा,एन एम को लगाया जायेगा।दूसरे चरण में पुलिस, पीएसी तथा मीडिया को कोरोना वैक्सीन दिया जायेगा।मास्क सैनेटाईजर समेत अन्य आवश्यक चीजों का पालन करते हुए लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि टीका लगने के बाद वेरीफिकेशन होगा और आधे घंटे तक उन्हें अलग कमरे में रखा जायेगा। कहीं साइड इफेक्ट तो नहीं है जो तीस मिनट में क्लियर हो जाएगा और सीसीटीवी कैमरा भी लगवाया जाएगा जिसके लिए दो टीम होंगी जिससे वैक्सिन ले जाने की निगरानी भी की जा सकेगी यह चार डोज लगेगी एक डोज के बाद वापस कर दी जाएगी।17 जनवरी से पल्स पोलियो की भी ड्युटी रहेगी इस दौरान प्रखंड परिवर्तन अधिकारी विरेंद्र कुमार पांडेय डब्ल्यू एच ओ मानिटर मुकेश उपाध्याय सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी अभिनेंद्र सिंह बीपीएम ओम प्रकाश गौतम मौजूद रहे।

Translate »