समर जायसवाल-
दुद्धी/ सोनभद्र| स्थानीय तहसील सभागार में आज मंगलवार को तहसील समाधान दिवस का आयोजन एडीएम योगेंद्र बहादुर सिंह व पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह के संयुक्त अध्यक्षता में किया गया| इस दौरान कुल 97 शिकायती पत्र पड़े जिसमें 3 मामले का निस्तारण मौके पर वहीं 6 मामलों का निस्तारण टीम द्वारा किया गया| शेष 88 मामलों को एक सप्ताह के भीतर निस्तारित करने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किये गए,एडीएम ने जिम्मेदार विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शिकायतों का एक सप्ताह के भीतर गुणवत्तापूर्ण व पारदर्शिता पूर्वक निस्तारित करें लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई होगी| इस मौके पर एसडीएम दुद्धी रमेश कुमार , तहसीलदार दुद्धी सुरेश चंद्र , डीपीआरओ विशाल सिंह , डीएसओ राकेश तिवारी ,बीएसए गोरखनाथ पटेल , पुलिस क्षेत्राधिकारी दुद्धी राम आशीष यादव , सीओ पिपरी के साथ सर्किल क्षेत्र के समस्त थानों के थाना अध्यक्ष मौजूद रहें|