कृषि बिल को तत्काल वापस किए जाने की मांग को लेकर जन अधिकार पार्टी का प्रदर्शन,सौपा ज्ञापन

सोनभद्र।आज सोमवार को जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रावर्ट्सगंज तहसील पर प्रदर्शन करते हुए प्रशासनिक अधिकारी को महामहिम राष्ट्रपति एवं महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम 15 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।

इस दौरान जन अधिकार पार्टी के मंडल अध्यक्ष भागीरथी सिंह मौर्य एवं जिला अध्यक्ष आदित्य मौर्य ने कहा कि सरकार नई कृषि नीति के तहत किसानों को बर्बाद करने पर तुली हुई है जन अधिकार पार्टी दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के साथ है। जरूरत पड़ी तो जन अधिकार पार्टी रोड पर उतरने का काम करेगी।किसानों की मांगे पूर्णतया जायज है। नई कृषि नीति तत्काल वापस किए जाने ,फसल का समर्थन मूल्य लागू किए जाने, किसानों का धान पूर्णतया खरीदे जाने, अन्य वर्गों की तरह पिछड़े वर्गों के छात्रों को छात्रवृत्ति दिए जाने ,सरकारी संस्थानों का किए जा रहे निजीकरण बंद किए जाने, मेडिकल सहित सभी क्षेत्रों में आरक्षण दिए जाने की मांग जन अधिकार पार्टी करती है ।
महिला प्रकोष्ठ की जिला महासचिव नीतू मौर्या एवं जिला सलाहकार रामनरायन प्रजापति ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून नाम की कोई चीज नहीं रह गई है । प्रदेश में आए दिन हत्याएं लूट एवं महिलाओं के साथ ही अबोध बच्चियों के साथ दुष्कर्म जैसी घटनाएं आम हो गई हैं सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है लगता है अपराधियों के सामने सरकार घुटने टेक दी है।

ज्ञापन देने के पश्चात जन अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष आदित्य मौर्य की अध्यक्षता में रावर्ट्सगंज के रामलीला मैदान में कार्यकर्ताओ की बैठक हुई। जिसमें 09 जनवरी से चलो बूथ की ओर कार्यक्रम की तैयारी को लेकर रणनीति तय करते हुए कार्यकर्ताओ को क्षेत्रवार जिम्मेदारी सौंपी गई।इस दौरान अवधेश मौर्या , डॉ0 गिरजा प्रसाद , अनुरुद्ध मौर्य , डॉ विनोद मौर्य ,श्रीपति विश्वकर्मा , नागेंद्र मौर्य , बलिराम मौर्य , श्री कृष्ण सिंह , बलिराम , बिजय , महेंद्र मौर्य , प्रदीप चौहान , दिनेश कुमार , बृजेश कुमार ,अमरनाथ शर्मा , उमेश वर्मा , किशोरी लाल मौर्य , कन्हैया मौर्य , मनोज कुशवाहा , घनश्यान सिंह , सन्तोष कुमार , बीरेंद्र प्रताप , सुनील , प्रदीप मौर्य सहित अनेको लोग मौजूद रहे ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष आदित्य मौर्य एवं संचालन जिला महासचिव रविरंजन शाक्य ने किया ।

Translate »