समर जायसवाल-
दुद्धी/ सोनभद्र| दुद्धी को जिला बनाओ संघर्ष समिति ने गांव गांव में जिला बनाओ संघर्ष समिति का गठन का अभियान चलाया है ,उसी क्रम में आज रविवार को समिति के अध्यक्ष राजकुमार अग्रहरी की अध्यक्षता में ब्लॉक क्षेत्र के बीडर, रजखड़, दुम्हान गांव में जिला बनाओ के समर्थन में बैठक किया गया| बैठक में गांव के काफी संख्या में नौजवान ग्रामवासियों ने हिस्सा लिया और दुद्धी को जिला बनाए जाएंगे की पुरजोर मांग सरकार से किया| समिति के अध्यक्ष राजकुमार अग्रहरी ने बताया कि दुद्धी को जिला बनाए जाने की मांग गांव गांव में शुरू हो गया है और सरकार को घेराबंदी का भी कार्यक्रम शुरू किया जाएगा और इस आंदोलन को और भी तेज धार दिया जाएगा| उन्होंने बताया कि रजखड़ गांव के अजय कुमार की अध्यक्षता में 11 सदस्य कमेटी का गठन किया गया है ,वही अशोक कुमार को अध्यक्ष तथा सूरज चेरों को महामंत्री ,बीडर गांव में तथा दुम्हान गांव में मुकेश कुमार की अध्यक्षता में 11 सदस्य कमेटी का गठन किया गया है|गांव के जिला बनाओ समिति के नए अध्यक्ष बने पदाधिकारियों ने कहा कि जब से सरकार दुद्धी को जिला नहीं बनाएगा तब तक क्षेत्र की विकास नहीं हो पाएगा|
आज भी तमाम विकास अधूरे हैं और जन सुविधाएं भी लोगों तक नहीं पहुंच रहा है अगर जिला बनेगा तो जन सुविधाएं के साथ-साथ स्वास्थ शिक्षा आदि की बेहतर सुविधा क्षेत्र के लोगों को मिलेगी |इस मौके पर अवध नारायण यादव ,प्रभु सिंह कुशवाहा ,शिवशंकर , बृजेश कुशवाहा ,राजा सिंह ,राम बौद्ध कुशवाहा, विकास मंच के पूर्व अध्यक्ष राम मनोहर सिंह आदि लोग मौजूद रहे| इसके पूर्व रजखड गांव में पंचायत भवन पर बैठक हुई ,उसके बाद पंचायत भवन से गांव में चौराहे तक जुलूस निकाला गया और जमकर नारेबाजी की गई ,सभा का संचालन जिला बनाओ संघर्ष समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष उदयलाल मौर्या ने किया|