– बीते तीन दिनों से शाहगंज राजवाड़ा फूल चलने से जलमग्न हुआ फसल
– नहर नही हुई बन्द तो लाखो की फसल हो जाएगी बर्बाद
सोनभद्र। सदर ब्लाक स्थित मेहुडी गांव के समीप शाहगंज राजवाड़ा नहर के साइफन टूटने से तीन दिनों तक पानी के बहाव आसपास गांव के दर्ज़नो एकड़ फसल जल जमाव होने से लाखो की नुकसानी हो जाएगी जिसको लेकर किसानों ने डीएम से वार्ता कर नहर बन्द करने की किया अपील है वहीं मेहुडी, मझिगाव, बिजौली के ग्रामीण अखिलेश त्रिपाठी, ओमप्रकाश तिवारी ,बद्री प्रकाश ,शैलेंद्र कुमार, श्याम बिहारी चौबे, कमलेश चौबे ,नंदलाल कुमार, कन्हैया, कृष्ण नारायण मिश्रा , टिक्कल सहित आदि किसानों ने बताया कि पिछले 6 माह पूर्व मेहुडी गांव के समीप साइफन के पास नहर टूट गई है जिसकी शिकायत हम लोगों द्वारा संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया गया था इसके बावजूद कोई पहल नहीं की गई
वहीं इस बार नहर मैं पानी फूल रूप से खोल दिया गया जिसका परिणाम यह हुआ कि दर्ज़नो एकड़ फसल पानी से जल बोर हो गए वहीं अगर इसको बंद नहीं कराया गया तो लाखो की फसल बर्बाद हो जाएगी वही किसानों के रोजी-रोटी संकट में पड़ जाएंगे जिसको लेकर किसानों मैं आक्रोश है जल्द से जल्द या नहीं किया गया तो सोमवार को किसान कलेक्ट्रेट परिसर में संबंधित ओके खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी संबंधित विभागीय की होगी। इस संदर्भ में सदर एसडीएम डॉक्टर के एस पांडेय ने बताया कि विभाग के एई को फोन के माध्यम से अवगत करा दिया गया था कल ही वैसे पुंन्ह उससे बार कर नहर को कम करते हुए निर्माण कार्य करने को निर्देश दिया हु अगर इसमे समय तो द्वारा लापरवाही मिली तो उनकी जॉर्ज कलाकार करवाई की जाएगी उनके विरुद्ध ।