सोनभद्र। उत्तर प्रदेश में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पूरी तैयारी में जुट गई है, जिसको लेकर अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद अनुप्रिया पटेल के निर्देश पर आज प्रदेश अध्यक्ष डा. जमुना प्रसाद सरोज सोनभद्र पहुचे।
प्रदेश अध्यक्ष ने सर्किट हाउस में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओ के साथ बैठक करके बूथ स्तर पर झोला उठाने वाला कार्यकर्ता तैयार करेंगी। अपना दल एस एनडीए सरकार में सहयोगी दल है अगर पंचायत चुनाव में मिलकर चुनाव लड़ने की बात होगी तो शीर्ष नेता निर्णय लेंगे। अपना दल एस के प्रदेश अध्यक्ष ने कोरोना वैक्सीन की दवा नही लगवाने के बयान पर कहा कि यह बात अखिलेश यादव से पूछिए। हम स्वयं कोरोना पॉजिटिव रहा हूँ और 16 दिनों तक एम्स में भर्ती रहा। हमे अपने देश के डाक्टरो पर भरोसा है इसलिए कोरोना का इंजेक्शन लगवाउगा। यह हिंदुस्तान है यहां हर बात पर विरोध करना लोगो की आदत बन गयी है। विपक्ष एनडीए की लोकप्रियता को पचा नही पा रहा है इसलिए किसान आंदोलन को बढ़ावा दे रहे है जबकि किसानो की समस्याएं खत्म हो गयी है।
वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में अपना दल एस की नेता अनुप्रिया पटेल मुख्यमंत्री पद की देवदार है। बिहार में एनडीए की सरकार के सहयोगी जनता दल यू के नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बना सकते है तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हो सकता है कि वर्ष 2022 में अनुप्रिया पटेल को बना दें।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष सत्य नारायण पटेल , सांसद पकौड़ी लाल कोल , कुलदीप पटेल , जिला उपाध्यक्ष आजाद कुशवाहा , जिला सचिव सौरभ मौर्या , घोरावल विधनासभा अध्यक्ष अरुण सिंह पटेल समेत पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।