समर जायसवाल-
दुद्धी/ सोनभद्र| दुद्धी को जिला बनाओ संघर्ष मोर्चा के लोगों ने आज अध्यक्ष राजकुमार अग्रहरि के नेतृत्व में कचहरी गेट पर जमकर प्रदर्शन किया और दुद्धी को जिला बनाने जाने की मांग को लेकर आवाज बुलंद की ,इसके उपरांत मोर्चा के लोगों ने वहां से पैदल जुलूस निकाल कर तहसील पहुँचे और वहां मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन पुलिस क्षेत्राधिकारी राम आशीष यादव को सौंपा|
दिए ज्ञापन में अवगत कराया कि जनपद सोनभद्र अंतर्गत दुद्धी तहसील का बॉर्डर अपने जिला मुख्यालय से करीब 150 किमी दूर है ,जनपद सोनभद्र उत्तर प्रदेश का सर्वांगीण बड़ा 6788 वर्ग किमी क्षेत्रफल वाला जनपद है | प्रस्तावित जनपद दुद्धी चार प्रान्तों से घिरा हुआ सर्वाधिक राजस्व देने वाला आदिवासी बाहुल्य अति पिछड़ा नक्सल ,प्रभावित उद्योग बाहुल्य जिला है | यहां की सामाजिक संस्कृति रहन सहन मैदानी क्षेत्रों सर्वथा भिन्न है |आज की तारीख में उ प्र का कोई भी तहसील अपने जिला मुख्यालय से दुद्धी जितना दूर नही है | उत्तर प्रदेश में हापुड़ ,भदोही ,गाजियाबाद ,चन्दौली जैसे छोटे छोटे जिले उ प्र में बने है | सरल और नजदीक प्रशासन तथा जनता एवं सरकार को पहुँच आसान बनाने तथा सरकार कल्याणकारी योजनाओं की पहुँच आसान बनाने के लिए दुद्धी को जिला बनाया जाना अत्यंत आवश्यक है|यहां पर ओबरा को तहसील बनाए जाने के बाद प्रस्तावित जिला दुद्धी सभी मानकों को पूरा कर रहा है| दुद्धी की जनसंख्या ,राजस्व ग्राम , न्याय पंचायत आदि सभी जिला बनाने के मानक को पूरा कर रहा है |शासन स्तर पर रिपोर्ट मांगने पर सकारात्मक रिपोर्ट भेजा गया है ,विगत विधान सभा चुनाव में प्रदेश व केंद्र के मंत्रियों व नेताओं ने दुद्धी को जिला बनाने का वादा किया है और क्षेत्रीय विधायक भी इसी मुद्दे पर चुनाव जीते है|इसलिए सोनभद्र से पृथक कर दुद्धी को जिला बनाया जाना अत्यंत आवश्यक है|ज्ञापन स्वीकार करने के उपरांत पुलिस क्षेत्राधिकारी राम आशीष यादव ने कहा आपकी मांग को हम शासन तक पहुँचवाएँगे,इसके बाद अधिवक्ता कचहरी को रवाना हुए|
इस मौके पर मोर्चा के अध्यक्ष नगर पंचायत अध्यक्ष राजकुमार अग्रहरि,एडवोकेट प्रभु सिंह कुशवाहा , कुलभूषण पांडेय ,रामपाल जौहरी , रामजी पांडेय ,संतोष कुमार,आशीष गुप्ता ,प्रेमचंद्र गुप्ता , अजय रत्नेंद्र जायसवाल ,महेंद्र जायसवाल के साथ काफी संख्या में अधिवक्ता बंधु मौजूद रहें|