-प्रत्येक सप्ताह हर ब्लॉक से एक ग्राम पंचायत का चयन कर चलेगा अभियान।
सोनभद्र।ग्रामीण क्षेत्रों के बड़े ग्राम पंचायतों में सिंगल यूज प्लास्टिक एक समस्या बनती जा रही है जिसको इकट्ठा करने के साथ लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक छोड़ने के संदेश देने के लिए मुख्य विकास अधिकारी डॉ अमित पाल शर्मा के निर्देश के क्रम में आज 9 विकास खंड के 9 बड़े ग्राम पंचायतों में विशेष सफाई अभियान चलाया गया ।
विकास खंड रावटसगंज के नई बाजार में सामूहिक सफाई अभियान का नेतृत्व जिला पंचायत राज अधिकारी विशाल सिंह द्वारा किया गया एवं गांव में जो भी दुकानें हैं उनको एक संदेश दिया गया कि आप सिंगल यूज प्लास्टिक किसी को न दें इसका प्रयोग भी न करें तथा लोगों को सामान लेने के लिए थैली प्रयोग करने हेतु प्रेरित करें साथ ही अपने दुकान के पास एक डस्टबिन रख ले जिससे कि गंदगी सभी जगहों पर न फैल पाए । इन 9 ग्राम पंचायतों में लगभग 5 क्विंटल प्लास्टिक इकट्ठा किया गया इन इकट्ठे प्लास्टिक को आगे अभियान चलाकर इसके निस्तारण हेतु डाला सीमेंट फैक्ट्री को सुपुर्द कर दिया जाएगा ।
जिला पंचायय राज अधिकारी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में जो बड़ी ग्राम पंचायतें हैं उनमें सफाई एवं सिंगल यूज़ प्लास्टिक की समस्या खड़ी हो जा रही है इसका व्यापक रूप से निस्तारण किया जाना है उसके क्रम में विकास खंड घोरावल के साहगंज बाजार में, विकासखंड रॉबर्ट्सगंज के नई नई बाजार, विकासखंड चतरा के रामगढ़, विकासखंड चोपन के कोटा बाजार, विकासखंड कोन के कोन बाजार, विकासखंड करमा के केकराही बाजार, विकासखंड म्योरपुर के ग्राम पंचायत म्योरपुर, विकासखंड बभनी के ग्राम पंचायत बभनी में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। सभी ग्राम पंचायतों में सहायक विकास अधिकारी पंचायतों के द्वारा सफाई अभियान का नेतृत्व किया गया। सफाई के साथ सभी जगहों पर सिंगल यूज प्लास्टिक इकट्ठा किया गया। जिला पंचायत राज अधिकारी ने सभी ग्राम पंचायतों के सचिव व प्रशासक को निर्देशित किया कि प्रत्येक सप्ताह एक एक। ग्राम पंचायत का चयन कर ग्राम पंचायत में विशेष सफाई अभियान चलाकर सिंगल यूज प्लास्टिक इकट्ठा किया जाएगा एवं लोगों को संदेश भी दिया जाना है कि न्यूज़ प्लास्टिक का प्रयोग बंद करें तथा सफाई को बढ़ावा दें क्यो की सिंगल यूज प्लास्टिक एक आदत में आ गई है और इस आदत को बदलने के लिए लगातार हमको एक अभियान चलाना है तथा इसके साथ ही शौचालय प्रयोग के लिए भी सफाई अभियान के साथ साथ लोगों को जागरूक किया जाएगा।