नगर वासियों को अब देना होगा हाउस टैक्स

समर जायसवाल-

दुद्धी काफी लंबे समय से लटके हाउस टैक्स नगर में लगाए जाने के लिए नगर पंचायत में इस बार कमर कस लिया है हाउस टैक्स लगाया जाने के लिए शासन से अनुमति मिल चुकी है नगर वासियों पर अब शीघ्र ही हाउस टैक्स देना पड़ेगा इसके लिए नगर पंचायत प्रशासन अपनी तैयारियों में जुट गया है इस बाबत नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी भारत सिंह ने बताया कि नगर पंचायत के नगर वासियों को अब हाउस टैक्स देना पड़ेगा उन्होंने बताया कि इस बाबत नगर पंचायत बोर्ड की बैठक के बाद इसमें पूरी तरह से अमलीजामा पहनाया जाएगा नगर पंचायत मैं काफी लंबे समय से हाउस टैक्स नहीं लग रहा था लेकिन अब शासन के फरमान के बाद नगर में नगर वासियों को अब हाउस टैक्स देना पड़ेगा उन्होंने बताया कि शासन के निर्देश पर ही 3 माह पूर्व नगर के सभी घरों का सर्वे कराया गया था जिसमें 3500 नगर वासियों के आवास हाउस टैक्स के लिए चिन्हित किए गए हैं इस बाबत शीघ्र ही हाउस टैक्स लगाए जाने के लिए गृह स्वामियों को नोटिस जारी कर सूचित किया जाएगा उन्होंने बताया कि पूर्व में सर्वे के हिसाब से भवनों के और आवासों के स्क्वायर फीट पर टैक्स तय किए जाएंगे बता दें कि हाउस टैक्स ना लगने के कारण शासन ने नगर पंचायत के बजट में कटौती कर दिया था और मिलने वाले नगर वासियों के सुविधा से नगर क्षेत्र के लोगों को वंचित कर दिया था हाउस टैक्स देने पर अब नगर वासियों को नगर पंचायत के द्वारा हर तरह की सुविधाएं मिलेंगे

Translate »