तेज रफ्तार अनियंत्रित टीयूवी ने बाइक सवार को कुचला ,एक कि मौत दूसरा गंभीर

समर जायसवाल-

स्थानीय नगर पंचायत के रामनगर रेलवे क्रासिंग के पास घटी घटना|

आश्रम की ओर से दुद्धी क़स्बा इन कर रही टीयूवी सामने से आ रही थी बाइक|

टक्कर इतनी तेज की हाईटेंशन लाइन की सीमेंटेड पोल को 2 मीटर तोड़कर खिसकाया|

दुद्धी/ सोनभद्र|नए साल का दिन जहां चारों ओर उल्लास रहा वहीं किसी के घर मे मातम ले कर आ गया,स्थानीय नगर पंचायत के रामनगर रेलवे क्रासिंग के पास बीती रात रात्रि 11 बजे आश्रम की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार टीयूवी ने विपरीत दिशा से जा रहे बाइक सवार को कुचल दिया जिससे बाइक चालक की मौत हो गयी वहीं सवार युवक की स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया| सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के करमडाड ग्राम पंचायत के निवासी रामस्वरूप 45 पीटर स्वर्गीय भीखन व डूमरडीहा निवासी दिलीप पुत्र विजय कुशवाहा बाइक से दुद्धी क़स्बे से अपने घर वापस हो रहे थे कि जैसे ही रामनगर रेलवे गेट के समीप पहुँचे थे कि सामने से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित महिंद्रा टीयूबी संख्या UP64AH5120 ने कुचल दिया , टक्कर मारते हुए टीयूबी अपने साइड के दाहिनी ओर 11 हजार हाईटेंशन पोल में जोरदार टक्कर मार दी जिससे सीमेंटेड पोल अपने स्थान से 2 मीटर दूर खिसक गया , रहवासी श्रीकांत पुत्र इंद्रमणि के छप्पर का छज्जा भी क्षतिग्रस्त हो गया | घटना को देख और जोरदार टक्कर की आवाज व चीख पुकार सुन वहां रहवासियों की भीड़ उमड़ पड़ी,सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया ,जहाँ गंभीर रूप से घायल बाइक चालक रामस्वरूप को कुछ देर बाद चिकित्सक संजीव ने मृत घोषित कर दिया,वहीं दिलीप की स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज हेतु जिला अस्पताल रेफर कर दिया|पुलिस ने मृतक का शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है|उधर रामनगर निवासीश्रीकांत पुत्र इंद्रमणि ने अपने क्षतिग्रस्त हुए छज्जे का मुआवजा मांग किया है|

Translate »