बघाडू गांव के 32 विस्थापितों को सिंचाई विभाग व राजस्व विभाग की टीम ने थमाया नोटिस

समर जायसवाल-

दुद्धी/ सोनभद्र| आज सिंचाई विभाग व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने बघाडू गांव में 32 पुनर्वास का लाभ पा चुके विस्थापितों को मकान ध्वस्त कर पुनर्वास कालोनी में अपने प्लाट पर घट बनाकर रहने हेतु नोटिस थमाई|नोटिस मिलते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया| नोटिस देते हुए सिंचाई विभाग के अवर अभियंता डीके कौशिक ने सख्त लहजे में कहा कि पुनर्वास पैकेज पा चुके विस्थापित अपना घर गिराकर पुनर्वास कालोनी में आवंटित प्लाट में चले जाए और अपना मकान बनाकर वहीं निवास करें, अगर 15 दिन के भीतर अपने मकान को ध्वस्त नहीं करते है तो उनके मकान को सख्ती से बल पूर्वक ध्वस्त कराया जाएगा और उसका खर्च भी स्वामी को वहन करना होगा|इस मौके पर बघाडू के लेखपाल राजकुमार मिश्र मौजूद रहें|

Translate »