पूर्ण हो रहे सामुदायिक शौचालय के सत्यापन के लिए बनाया गया 20 बिन्दु का चेक लिस्ट।
-ए डी ओ पंचायत और डीपीसी को सत्यापन के लिए डीपीआरओ ने दिया निर्देश।
सोनभद्र।जिलाधिकारी सोनभद्र एस राजलिंगम के द्वारा सामुदायिक शौचालय की समीक्षा बैठक में कसे गए पेच के बाद स्वच्छ भारत मिशन की टीम भी जिला पंचायत राज अधिकारी के निर्देश के क्रम में चेक लिस्ट बनाकर सामुदायिक शौचालयों की सत्यापन का कार्य भी शुरू हो गया। विकास खण्ड करमा के ग्राम पंचायत करकी में निर्मित सामुदायिक शौचालय का सत्यापन 20 बिंदु के चेक लिस्ट के अनुसार किया गया जिसमें कार्य की गुणवत्ता खराब पाई गई। डीपीसी किरन सिंह बताया कि ग्राम पंचायत करकी में सामुदायिक शौचालय का सत्यापन किया सत्यापन में दरवाजे की गुणवत्ता अत्यंत खराब पाई गई यहां पर लोहे के दरवाजे न लगाकर रेडीमेड टिन वाले दरवाजे लगे पाए गए जिस को बदलने का निर्देश संबंधित ग्राम प्रधान एवं सचिव को दिया गया साथ ही सामुदायिक शौचालय में गमला, पानी एवं बिजली एवं टाइलिंग का का चल रहा था। टाइल्स के कार्य की गुडवत्ता भी खराब है तथा किसी भी कमरे में रोशनदान नही बने पाए गए जिसपर सभी कमरों में रोशनदान बनाकर गुणवत्ता पूर्ण सभी कार्य पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया। शौचालय निर्माण का कार्य पूर्ण किए जाने हेतु अवगत भी कराया गया।
जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा विशाल सिंह द्वारा बताया गया कि जो भी शौचालय की रिपोर्ट विकासखंड स्तर से पूर्ण की की जा रही है उसका सत्यापन एडीओ पंचायत एवं डीपीसी के द्वारा कराया जाएगा एवं पूर्ण पाए जाने पर ही भारत सरकार की वेबसाइट पर उसको अप्रूव किया जाएगा साथ ही सभी सचिव एवं पंचायतों को भी निर्देशित किया गया कि सामुदायिक शौचालय मानक के अनुसार पूर्ण कराये।अगर किसी भी सामुदायिक पर कार्य बंद पाया गया तो कार्यवाही की जाएगी।