समर जायसवाल-
विंढमगंज| समाजवादी किसान घेरा कार्यक्रम जन चौपाल कार्यक्रम ग्राम फुलवार में शंकर भगवान के चित्र पर धूप व दीप प्रज्वल्लित कर आयोजित किया गया| इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री माननीय विजय सिंह गोंड ने भाग लिया| विजय सिंह गोंड ने इस जन चौपाल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज किसान इस कड़कड़ाती ठंड में 35 दिन से आंदोलित है, किंतु सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ता| किसानों का जो काला कानून के रूप में बिल पास किया गया है,वे मांग कर रहे है इसे वापस लेने का |यदि सरकार किसान हित में है तो सरकार को वापस ले लेनी चाहिए थी किंतु दुर्भाग्य है अब तो यह विश्वास हो गया है कि सरकार किसानों के हित में कानून नहीं बनाया है ,बल्कि धन्ना सेठों के हित में बनाया है |यदि सरकार किसानों की हितैषी है इनके इस आंदोलन में बहुत जन धन की क्षति हुई है किसानों की इस को देखते हुए तत्काल इसे वापस ले लेनी चाहिए|
लोकल स्तर पर ध्यान ना कर धनी की बात जनता द्वारा बताई गई |इस संबंध में उन्होंने कहा कि आज जो इस सरकार में ऐसा हो रहा है कि ₹8 किलो से लेकर 10 ₹ ,12 रु किलो के भाव में किसान अपनी फसल बेचने के लिए मजबूर है, क्योंकि सरकारी क्रय केंद्रों पर बार-बार दौड़ने के बाद भी धान नहीं खरीदा जा रहा है|ट्रैक्टर जो इनाम में मिला है उनका खेती किसानी का जांच करा दिया जाए उतना खेत है और ना उतना पैदावार किए है , इन्हीं किसानों से खरीद करके ब्लैक मार्केटिंग कर के ट्रैक्टर इनाम में लिया है | जिन्हें दोषी मानते हुए कार्रवाई होनी चाहिए थी उनको इनाम इस सरकार में मिल रहा है| इसलिए आज किसान परेशान है| जब समाजवादी पार्टी की सरकार थी तो समाजवादी पेंशन ,उत्तर प्रदेश के कन्नौज में इंजीनियरिंग कॉलेज के साथ-साथ सोनभद्र में कनहर सिंचाई परियोजना, हाथीनाला से बनारस तक का फोरलेन सड़क ,आदिवासी अंचल में डिग्री कॉलेज उत्तर प्रदेश सरकार दिया था आज इस सरकार में कोई काम नहीं हुआ है उन्हीं का दिया हुआ एम्बुलेंस सेवा 108 ,102 है| किसान परेशान हैं इसको देखते हुए सरकार से मांग करते हैं और किसानों का यह मांग है कि यह कानून जो विवादित है इसे वापस लिया जाए और किसानों के हित में को ध्यान में रखा जाए |इसी के साथ इस कार्यक्रम में जुबेर आलम विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि किसानों के हित में यह सरकार कतई नहीं है डीजल का रेट बहुत ही महंगा हो गया पेट्रोल बिजली बिल का रेट आसमान छू रहा है| इस सरकार में किसी का सुनवाई नहीं हो रही है आज हर जगह भय, भूख भ्रष्टाचार व्याप्त है और साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि इस जन चौपाल के माध्यम से हम मांग करते हैं कि तत्काल यहां के जो किसानों की धान नहीं खरीदारी हो रही है तमाम लोगों पर शिकायतें हैं उसे दूर करते हुए तत्काल उनकी धान सरकारी रेट में खरीदा जाए अगर ऐसा नहीं होता है तो यह जन चौपाल हम आगे भी कार्यक्रम बढ़ाते रहेंगे और हर जगह विरोध करने का काम करेंगे| हम आने वाले दिनों में आंदोलन और उग्र करेंगे |इस दौरान वन भूमि पर कब्जा करवाने के एवज में वन विभाग द्वारा पैसा लिए जाने का अभी आरोप लगाया और रेंजर की शिकायत की|इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से ब्लॉक अध्यक्ष सूर्यमणि यादव, दिनेश यादव ,दिलीप कनौजिया ,भवन सिंह ,खाटू राम ,रश्मि यादव, बालेश्वर खरवार ,नागेंद्र यादव, कृपा कनौजिया ,अरुण यादव , रामकुमार यादव, विजय ,सत्यप्रभारी सहित सैकड़ों लोग व किसान मौजूद रहें|