समर जायसवाल-
दुद्धी/ सोनभद्र| उपजिलाधिकारी रमेश कुमार ने आज कनहर सिंचाई परियोजना के निर्माणाधीन स्पिलवे एवमं मिट्टी के बांध का निरीक्षण किया| जिसमें स्पिलवे निर्माण में प्रयुक्त होने वाली गिट्टी ,बालू ,सीमेंट इत्यादि के गुणवत्ता को मौके पर देखा गया|कार्य के प्रगति हेतु संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों तथा कारदायी संस्था में एचईएस इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए| तत्पश्चात अमवार स्थित पुनर्वास कालोनी का भी निरीक्षण किया गया| पुनर्वास कालोनी के सी ब्लॉक में बन रही नाली निर्माण में प्रयुक्त हो रही सामग्री को देखा गया ,जिसमें कारदायी संस्था के प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि गिट्टी डाला से बालू क्वारी से लिया जाता है,जिसका भण्डाराण अमवार पैचिंग पलांट के पास किया गया है,वहीं से कंक्रीट तैयार कर सीधे नाली निर्माण हेतु उसका प्रयोग किया जाता है ,इसके पश्चात अमवार पुनर्वास कालोनी स्थित प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान विद्यालय बन्द मिला ,रहवासियों ने बताया की कोरोना लॉक डाउन के पहले विद्यालय संचालित था लॉक डाउन के बाद अभी तक नहीं खुला|विद्यालय में पीने का पानी,शौचालय तथा रसोई का भी निरीक्षण किया गया जो बन्द मिला| विद्यालय को खोले जाने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया| इसके बाद उपजिलाधिकारी द्वारा पास में बन रहे विस्थापितों के आवास को देखा गया जिसमें ग्राम सुंदरी के विस्थापित मुंशी से पूछने पर बताया गया कि डूब क्षेत्र को खाली करने हेतु नोटिस देने के बाद काफी लोग पुनर्वास कालोनी में मकान बनाने हेतु अपना अपना प्लॉट देख रहे है, कुछ लोग खेती करने के लालच में डूब क्षेत्र में रह रहे है, बहुत से लोग डूब क्षेत्र छोड़कर दूसरी जगहों जैसे झारखंड , छग सीमा के गांवों में अपना घर बना चुके है|डी ब्लॉक के ग्राम सुंदरी के विस्थापित फुलकेश्वर पुत्र तरेगन ने बताया कि पुनर्वास कालोनी में सरकार ने सभी सुविधा दी है पर कुछ लोंगो द्वारा हैंडपम्प में लगे सामानों को खोल दिया गया है ,ग्राम भीसुर के विस्थापित फुलकेश्वर के निर्माणाधीन आवास को भी देखा गया।जिसमें उन्होंने बताया कि पानी के लिए सरकारी हैंडपम्प में समर्सिबल डालकर आवास का कार्य कराया जा रहा है ,उपजिलाधिकारी द्वारा अधूरे पड़े सड़को ,नालियों का कार्य तेजी से तथा गुणवत्ता पूर्वक कराये जाने हेतु कंपनी तथा सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए|पुनर्वास कालोनी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बन कर तैयार है परंतु अभी तक संचालित नहीं हो सका| जिसके लिए विभाग के लोगो ने बताया कि स्वास्थ्यकर्मियों की तैनाती के लिए सीएमओ को पत्र लिखा जा चुका है| साथ ही मंदिर मस्जिद और मदरसे के लिए चयनित भूमि का निरीक्षण किया गया|अमवार स्थित प्रधानमंत्री ग्रामीण पेयजल योजना के अंतर्गत बनने वाले प्लांट हेतु चयनित भूमि को देखा | इस मौके पर इंजीनियर रवि श्रीवास्तव, जूनियर इंजीनियर राजेश कुमार , धीरेंद्र कुमार ,कारदायी संस्था के एजीएम वर्मा ,कैशियर सत्यनारायण राजू,पीएम भास्कर उपस्थित रहे|