समर जायसवाल-
झारखंड के रेहला से चुना खाली कर रेनुकूट की ओर वापस जा रहा था
कोतवाली क्षेत्र के दुमहान तिराहे से 500 मीटर आगे घटी घटना|
दुद्धी/सोनभद्र| कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत दुमहान गांव में आज सुबह साढ़े 7 बजे तिराहे से 500 मीटर दूर रेनुकूट की तरफ जा रही एक टेलर RG14GF 4917 अनियंत्रित होकर गढ्ढ़े कूद गई ,यह तो गनीमत रहा कि कोई दुर्घटना नहीं घटी और चालक बाल बाल बच गया ,टेलर के गढ्ढ़े में कूदते ही वहां के रहवासियों की भीड़ लग गयी|
चालक प्रधान पुत्र रतनलाल निवासी बरगवां मध्य प्रदेश ने बताया कि वह झारखंड राज्य के रेहला में चुना की खेप पहुँचा कर वापस हो रहा था कि घटना घट गई|चालक ने घटना की सूचना मालिक को देते हुए टेलर को गढ्ढ़े से निकालने की जुगत में लगा रहा|
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal