विजेता टीम को 7500 उप विजेता को 5100नगद इनाम आयोजन कमेटी ने दियाम्योरपुर/पंकज सिंहम्योरपुर खेल मैदान पर 20वा आदर्श बॉलीबाल क्लब के तत्वाधान में चल रहे दो दिवसीय बॉलीबाल प्रतियोगिता का समापन मुजफ्फरनगर की टीम के जीत के साथ सम्पन्न हुआ प्रतियोगिता में कुल 30 टीमो ने प्रतिभागकिया जिनमे फाइनल मुकाबला आई क्लब अनपरा तथा मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश की टीम के बीच खेला गया बेस्ट ऑफ द सीरीज में आई क्लब अनपरा को मुजफ्फरनगर की टीम ने कड़ी टक्कर दे मुकाबला अपने नाम किया विजेता टीम को मुख्य अतिथि ग्राम प्रधानलालता प्रसाद जायसवाल ने ट्राफी व 7500 रुपये नगद दिया तथा उपविजेता को वरिष्ठ संरक्षक पन्नालाल जायसवाल द्वारा ट्राफी व 5100 रुपये दिया अपने संबोधन में ग्राम प्रधान श्री जायसवाल ने कहा कि इस कड़ाके की ठण्ड में देर रात तक क्षेत्र की जनता डटी रहीदर्शकों के उत्साह ने खेलाड़ीओ में जोश भर दिया मैं अपने क्षेत्रीय जनता का आभार ब्यक्त करता हु उन्होंने कहा कि हार से घबराना नही चाहिये हार हमे सिख देती है उससे कहि न कही सीखने की जरूरत है कहा कि विजेता टीम ने कड़ी मेहनत के दम पर यह मुकाम हासिल किया मैं विजेता टीम को इस जीत के लियेबधाई देता हूं आयोजन समिति के अध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता ने कहा कि ये प्रतियोगिता हर साल निरन्तर चलती रहेगी मैं अगली बार इससे भी भव्य आयोजन कराने के लिये दृह संकल्प हु इस दौरान थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह,आदर्श बालीबाल क्लब के सयोजक पन्नालालजायसवाल,ग्राम प्रधान लालता जायसवाल,बंशीधर राय, जय बजरंग सेवा समिति के अध्यक्ष गणेश कुमार जायसवाल,मॉन सिंह गोड़,राम देव तिवारी,सुजीत कुमार सिंह,अमरकेश सिंह,अनवर अली,विजय प्रकाश सिंह,आयोजन समिति के अध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता,कोषाध्यक्ष ऋतुराज सिंह,सहकोषाध्यक्ष रितिककेशरी,मंत्री आकाश केशरी,खेल प्रभारी अजय अग्रहरी(सोनू),मनोज अग्रहरी(राजू) प्रतियोगिता का संचालक आशीष अग्रहरी(बिट्टू जी)बाली बाल प्रतियोगिता के मीडिया प्रभारी पंकज सिंह,सत्यपाल सिंह,अजित चंद्रवंशी,शारदा प्रसाद,विकास रवानी,संदीप आदि मौजूद रहे।