करपात्री जी महाराज ने शुरू कराया था श्री रामचरितमानस नवाज्ञ पाठ महायज्ञ

-करपात्री जी महाराज ने शुरू कराया था श्री रामचरितमानस नवाज्ञ पाठ महायज्ञ।

-1972 में कार्यक्रम का हुआ था शुभारंभ।

-वाराणसी के पश्चात रॉबर्ट्सगंज नगर में आरंभ कराया था शिव नारायण व्यास जी ने इस महायज्ञ को।
-वाराणसी का बंगाली परिवार आराम से निर्मित कर रहा है राम दरबार की मूर्ति।

– गुप्तकाशी के मध्य सामंजस्य बनाए हुए हैं यह महायज्ञ।
-राम दरबार की मंगला आरती में सम्मिलित हो रहे हैं श्रद्धालुजन।

-नवाह पाठ महायज्ञ का फेसबुक पेज पर लाइव प्रसारण भी हो रहा है।

रॉबर्ट्सगंज (सोनभद्र) श्री रामचरितमानस नवाह पाठ पंचम दिवस के अवसर पर राम दरबार की आरती के महामंत्री सुशील पाठक-शैल पाठक, शिशु त्रिपाठी-मंजू त्रिपाठी, दीपक कुमार केसरवानी-प्रतिभा देवी, यजमान अजय शुक्ला-माधुरी शुक्ला, हर्षवर्धन केसरवानी, संगम गुप्ता, मंच आचार्य संतोष कुमार द्विवेदी, पंडित शिव कुमार शास्त्री, पंडित अनिल पांडे, पंडित यशवंत पांडे आदि श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

महामंत्री सुशील पाठक के अनुसार नवाह पाठ महायज्ञ का फेसबुक पेज पर लाइव प्रसारण हो रहा है और इसे देश- विदेश में बैठे हुए 40,000 से ज्यादा राम भक्त देख चुके हैं ,इस महायज्ञ शुभारंभ वर्ष 1972 में धर्म सम्राट करपात्री जी महाराज के कर कमलों द्वारा मिर्जापुर जनपद (वर्तमान सोनभद्र जनपद) के रॉबर्ट्सगंज नगर के आरटीएस क्लब मैदान में भारत में नवाह पाठ का शुभारंभ करने वाले काशी के आचार्य श्री श्री शिव नारायण व्यास द्वारा आरंभ किया गया था।

इस कार्यक्रम का प्रथम आयोजन काशी के ज्ञानव्यापी में हुआ था और रॉबर्ट्सगंज नगर में यह दूसरा कार्यक्रम था।
रामचरितमानस नवाह पाठ महायज्ञ में मुख्य रूप से रॉबर्टसगंज नगर के व्यवसाई शंभू सेठ जय राम लाल श्रीवास्तव, विश्वनाथ प्रसाद केडिया,श्यामसुंदर जालान, श्यामसुंदर झुनझुनवाला, रामा सेठ, नारायण दास केसरी, प्यारे साव, जगत सेठ, राधेश्याम, गोविंद राम ओझा आदि लोगों का सहयोग रहा और यह धार्मिक कार्यक्रम सन 1979 तक चला। 5 वर्षों तक महायज्ञ का कार्यक्रम स्थगित रहा और सन 1984 में पूर्व व्यास के सुपुत्र गौरी शंकर व्यास के नेतृत्व में यह कार्यक्रम आरंभ हुआ।
1989 तक यह कार्यक्रम चलता रहा। महायज्ञ का यह कार्यक्रम 5 वर्षों के लिए पुन स्थगित हो गया।
सन 1996 से आज तक यह कार्यक्रम निर्वाध गति से प्रतिवर्ष आयोजित हो रहा है।
नवाह पाठ महायज्ञ के मंच पर भारत के चारों पीठों के शंकराचार्य, मानस मर्मज्ञ, सुप्रसिद्ध संत टाट बाबा, काशी नरेश स्वर्गीय विभूति नारायण सिंह सहित देश के ख्यातिलब्ध हस्तियां मंच पर पधार चुकी हैं।
महायज्ञ रात्रि के कार्यक्रम में गोरखपुर से पधारे मानस मर्मज्ञ हेमंत तिवारी जी का संगीतमय प्रवचन कि में भगवान श्रीराम के वनवास, राम केवट संवाद, एवं चित्रकूट में भगवान श्री राम, भ्राता भरत एवं अन्य परिजनों से भेंट इत्यादि का प्रसंग सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
का संचालन मंच आचार्य संतोष कुमार द्विवेदी ने किया।

Translate »