समर जायसवाल

दुद्धी/ सोनभद्र| कोतवाली क्षेत्र के झारो खुर्द गांव बैरियर व लौवा नदी पुलिया के बीच एक अज्ञात वाहन के चपेट में आने से आज दोपहर एक बाइक सवार युवक की मौत हो गयी ,घटना को देख मौके पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी| सूचना पर मौके पर पहुँचे कोतवाली के एसआई मनीष द्विवेदी ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस भेज दिया|पुलिस घटना के छानबीन में जुट गई है|
प्राप्त जानकारी के अनुसार झारोकला गांव के मगरदाहा बंधवा के समीप रहने वाला कमलेश गोंड 27 वर्ष पुत्र रामरतन आज दोपहर दुद्धी से अपने घर बाइक द्वारा वापस हो रहा था कि जैसे ही वह झारोखुर्द गांव में पूर्व में चले बैरियर के समीप पहुँचा इतने में सामने से आश्रम की तरफ से आ रहे अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया और उसकी ऑन स्पॉट मौत हो गयी | एसआई मनीष द्विवेदी ने बताया कि घटना स्थल से एक महिंद्रा वाहन का व्हील कैप पड़ा मिला जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि वाहन महिंद्रा पिकअप या बोलेरों वाहन होगा|वैसे पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है|मृतक अविवाहित है|
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal