सोनभद्र-ब्यूरो
पूर्वांचल की सबसे बड़ी सामाजिक संस्था सोनांचल सेवा मंच ने पांचवे स्थापना दिवस के अवसर पर अपने ओबरा गजराज नगर में स्थित केंद्रीय कार्यालय पर सोनभद्र ही नहीं प्रदेश के गौरव योग गुरु आचार्य अजय कुमार पाठक महाराज जी के योग में विश्व कीर्तिमान बनाए जाने पर सोनांचल सेवा मंच के अध्यक्ष श्री अशोक यादव एवं कार्यवाहक अध्यक्ष सुशील कुशवाहा नरसिंह त्रिपाठी विजय सिंह उषा शर्मा शमशेर खान प्रशांत यादव एवं छात्र नेता फरहान अहमद पवन यादव ने संयुक्त रूप से अंग वस्त्र और माल्यार्पण कर सम्मानित करने का कार्य किया और और सम्मानित अतिथियों के उद्बोधन से कार्यक्रम का समापन कर आए सम्मानित संस्था के पदाधिकारी गण एवं मुख्य अतिथि गण ने संस्था के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सर्वोच्च कर सार्वजनिक रूप से यह संकल्प लिया किस संस्था का हर एक व्यक्ति नियमित पूरे दिन में 2 से 3 घंटे उन्नत सेल समाज बनाने के लिए अपना तन मन और धन सब कुछ सोनांचल सेवा मंच में न्योछावर करने का संकल्प भी लिया । मंच के संस्थापक अध्यक्ष अशोक यादव एवं कार्यवाहक अध्यक्ष श्री सुशील कुशवाहा ने कहा कि आज हमारी संस्था ने अपने पांचवें साल में कोविड-19 के नियमों के पालन के तहत अपना कार्यक्रम किया और संस्था के मूल उद्देश्य शिक्षा स्वास्थ्य और स्वच्छता
जागरूकता के तहत सोनभद्र ही नहीं सोनभद्र से सटे झारखंड मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ और बिहार में भी अपनी शाखाओं को वृहद स्तर पर खोलने का संकल्प सभी कार्यकर्ताओं ने लिया संस्था की महिला अध्यक्ष उषा एवं सचिव विजय सिंह ने कहा कि संस्था द्वारा जो भी धनोपार्जन किया जाता है उससे संस्था समाज कल्याण के लिए सदैव तत्पर रहती है संस्था के उपाध्यक्ष नरसिंह त्रिपाठी एवं शमशेर खान और पवन यादव ने कहा की हमारी संस्था का मूल उद्देश्य ही सेवा है और संस्था को आज से 5 साल पूर्व कुछ सदस्यों द्वारा 25 दिसंबर 2015 को बनाया गया था सेवा के उद्देश्य के लिए आज यह कारवां बढ़ते बढ़ते हजारों से भी ऊपर लोगों ने संस्था की सदस्यता ग्रहण कर ली है । कार्यक्रम का संचालन दीनानाथ शर्मा ने की । कार्यक्रम में मुख्य रूप से अभिषेक गिरी छात्र नेता ,मनोज वर्मा, अक्षय साहू, पुष्पेंद्र मिश्रा, अरुण यादव,पवन यादव ,फरहान अहमद ,पुष्पा, रानी लक्ष्मण राकेश यादव शमशेर खान महताब आलम ।