म्योरपुर में दो हज़ार किसानों ने सुना पी एम मोदी का भाषणम्योरपुर/पंकज सिंह
म्योरपुर ब्लॉक परिसर में शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न से सम्मानित अटल विहारी बाजपेयी के जन्म दिन पर सुशासन दिवस मानते हुए किसान संगोष्टी
का आयोजन पूर्व सांसद छोटे लाल खरवार और खण्ड विकास अधिकारी प्रदीप पांडेय ने दीप प्रजवलित कर
किया अपने संबोधन में मुख्य अतिथि श्री खरवार ने कहा कि बीजेपी सरकार किसानों की सबसे बडा हितेषी और चिंक्तक है। अन्य राजनीतिक पार्टियां किसानो को गुमराह कर रहे है। कहा कि वक्त है आज यह समझने और चिंतन करने का की किसानों के बारे में कौन सोच
रहा है। आखिर 60 सालों में सत्ता में रहकर एक पार्टी ने क्या किया किसानो के लिए। गोष्टी में लगभग दो हज़ार किसानों ने पी एम मोदी का लाईव टेलीकास्ट
भाषण सुना । प्रभागीय वनाधिकारी एम पी सिंह, सोनकर मौके पर दीपक सिंह लालता जायसवाल ,
सुजीत सिंह, सुजीत कुमार, डॉ विवेक सरोज ,सरोज देवी अजय सिंह, अरुण वर्मा,नरेंद्र सिंह सुरेन्द्र ,सुजीत कुमार,जितेंद्र अग्रहरी,होरीलाल पासवान आदि रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal