समर जायसवाल-

दुद्धी/सोनभद्र|क्रिसमस त्यौहार को लेकर तैयारियां पूर्ण हो चुकी ,इसके लिए गिरजाघर को आकर्षक विद्युत झालरों से सजाया जा चुका है ,वही मदर मरियम की झांकी भी सजाई जा चुकी है | प्रोस्टेस्टेन्ट चर्च के फादर मिथिलेश मसीह ने बताया कि कल चर्च में प्रार्थना सभा कर प्रभु यीशु मसीह का जन्म मनाया जाएगा उसके बाद चर्च प्रांगण में बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा | इस बार कोरोना को लेकर एहतीयाहत के तौर पर फेस मास्क ,सेनेटाइजर आदि की व्यवस्था की गई है| वहीं कस्बे के स्टेशन रोड स्थित कैथोलिक चर्च में क्रिसमस त्यौहार को लेकर मदर मरियम की झाँकी सजाई गयी है ,जो आकर्षक का केंद्र बन रहा है| चर्च के फादर वेलेरियन डिसूजा ने बताया कि आज रात्रि को 11 बजे मदर मरियम को मानने वाले ख्रीस्त समुदाय के लोग चर्च में सामूहिक प्रार्थना करेंगे ।,उसके बाद कल क्रिसमस का त्यौहार शानदार मनाया गया|
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal