समर जायसवाल-
विकासखण्ड दुद्धी में परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों द्वारा एक नयी परिपाटी देखने को मिल रही है,जिसका नाम है”मोहल्ला क्लास”। कोरोना त्रासदी के इस कठिन दौर में जहाँ आमजन की रोजी रोटी व अर्थव्यवस्था बेपटरी हो चुकी है, वहीं बच्चों की शिक्षा भी अभिभावकों के लिए चिंता का विषय है।ऐसे में जनपद सोनभद्र के अन्य ब्लॉकों सहित दुद्धी ब्लॉक में परिषदीय शिक्षकों ने कमर कसते हुए शिक्षा को दुर्गम व ग्रामीण बच्चों के द्वार पर ही पहुँचाने का बीड़ा उठाया।मोहल्ला क्लास के द्वारा संबंधित ग्राम के शिक्षक स्वयं जाकर ग्रामीण बच्चों को घर से बाहर एक स्थान पर जुटाकर शिक्षण कार्य कर रहे हैं।ऐसे ही एक कर्तव्यनिष्ठ शिक्षिका हैं जाबर प्रथम विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती आराधना।
श्रीमती आराधना पास के भुइयाबस्ती में जाकर बच्चों के बीच बैठकर निरन्तर शिक्षण कार्य करती हैं।ये देखकर ग्रामवासियों में बड़ा हर्ष व संतुष्टि व्याप्त है।ऐसे ही एक शिक्षक हैं श्री रामरक्षा जो प्राथमिक विद्यालय दीघुल के अध्यापक हैं। श्री रामरक्षा भी इस कठिन समय में बच्चों को घर से बुलाकर लगन से शिक्षण कार्य करते हैं। इस संबंध में खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री आलोक कुमार यादव ने कहा कि कोरोना काल में मोहल्ला क्लास का संचालन बच्चों की शिक्षा के लिए संजीवनी साबित हो रही है। ऐसे सभी कर्तव्यनिष्ठ शिक्षकों का हम सम्मान करते हैं।साथ ही उन्होंने विद्यालयों में कायाकल्प के अधूरे पड़े कार्यो को भी शीघ्र पूर्ण करने हेतु निर्देश दिए।श्री शैलेश मोहन (ब्लॉक अध्यक्ष, पू0 मा0 शिक्षक संघ,दुद्धी) ने कहा कि कोरोना काल में भी हमारे परिषदीय शिक्षक निरन्तर सेवायें दे रहे हैं। चाहे मोहल्ला क्लास हो, ऑनलाइन शिक्षण हो, विद्यालय कायाकल्प के कार्य हो अथवा बच्चों की छात्रवृत्ति का खातों में प्रेषण हो सभी कार्य समुचित सम्पन्न किये जा रहे हैं।एआरपी संतोष सिंह,श्रवण कुमार, ऋषिनारायन, मनोज जायसवाल आदि ने कहा कि क्षेत्र के सभी विद्यालयों का निरंतर अनुश्रवण हो रहा है। मोहल्ला क्लास लेने वाले शिक्षकों शिक्षिकाओं का हार्दिक आभार।क्षेत्र में परिषदीय शिक्षकों की इस अनूठी पहल के लिए हर्ष व्याप्त है।