आसन के सिल्ली के साथ दो को वन विभाग ने पकड़ा

म्योरपुर/पंकज सिंह

वन प्रभाग रेनुकूट के म्योरपुर रेंज क्षेत्र के मनबसा स्थित सतगड़ईया जंगल किनारे रविवार की सुबह रेंजर राजेश सोनकर ने आसन प्रजाति के बेशकीमती दो सिल्ली के साथ दो लोगो को पकड़ा है। रेंजर श्री सोनकर ने बताया कि वह टीम के साथ गस्त पर निकले थे कि सतीश के के घर के पाश पुआल के नीचे छूपा कर रखा दो नग सिल्ली बरामद किया गया जबकि एक हल्दू का पेड़ काटने के बाद उसका बोटा बनाने जाते समय

मनोज कुमार निवासी मनबसा को आरी के साथ पकड़ा गया। रेंजर के अनुसार दोनों ने स्वीकार किया कि वह पेड़ काटे है ।एक ने बताया कि हम अपने साथी के कहने पर उसका मदद कर रहे थे। पेड़ काट कर बोटा पिकअप पर लाद कर बाहर भेजा जाता है। रेंजर ने बताया कि कुछ और लोगो का नाम भी आरोपीयो ने बताये है उंन्हे भी पकड़ कर पूछ ताछ की जाएगी। टीम में वन दरोगा विजेंद्र सिंह, शिवकुमार,वन रक्षक अनिल सिंह गोविंन्द गोड़, विद्या पांडेय आदि शामिल रहे।

Translate »