(रामजियावन गुप्ता)

—- दो दिवसीय अंतर-राज्यीय वालीबॉल प्रतियोगिता में उ0 प्र0, छत्तीसगढ़ व म प्र.प्रांत के कुल 24 टीमों ने लिया भाग ।
—- दो दिवसीय प्रतियोगिता का फाइनल मैच आई क्लब अनपरा व तियरा के बीच खेला गया ।
बीजपुर (सोनभद्र) स्पोर्ट्स क्लब डोडहर के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय अंतर-राज्यीय वालीबॉल प्रतियोगिता का का फाइनल मैच रविवार को आई क्लब अनपरा व तियरा के बीच खेला गया ।

फाइनल मैच का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित ग्राम प्रधान भागीरथी वैश्य ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त करके किया । अपने संबोधन में भागीरथी वैश्य ने इस आयोजन के लिए स्पोर्ट्स क्लब डोडहर के खिलाड़ियों की पहल के लिए उनकी भूरि-भूरि प्रशंसा की । श्री वैश्य ने कहा कि खेल में हार-जीत का नहीं बल्कि खेल भावना का महत्व होता है । उन्होने कहा कि ऐसे आयोजनों से निश्चित ही ग्रामीण युवाओं को खेल में आगे बढ़ने का प्रोत्साहन मिलेगा । खेल की समाप्ति पर मुख्य अतिथि एवं सह अतिथियों ने विजेता एवं उप विजेता टीमों के खिलाड़ियों को शील्ड व पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया । प्रतियोगिता के दूसरे दिन रविवार को सेमी फाइनल में चार टीमे आई क्लब अनपरा,तियरा, डोडहर और अनपरा पहुची। पहला सेमीफाइनल आई क्लब अनपरा और अनपरा के बीच खेला गया जिसके संघर्षपूर्ण मुकाबले में आई क्लब अनपरा ने अनपरा को 31-29 से हराया दूसरे सेमीफाइनल में तियरा ने डोडहर को 31-26 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मैच अनपरा आई क्लब उ.प्र. व म.प्र. के तियरा के बीच खेला गया । बेस्ट ऑफ थ्री के इस मैच में आई क्लब अनपरा ने तियरा की टीम को लगातार दो सेटों में 29-27,25-14 से हराकर ट्राफी पर कब्जा कर जीत का सेहरा अपनी टीम के माथे बाँधा । हालांकि इन दो सेटों में खेल का प्रदर्शन काफी रोमांचक रहा।
खेल में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले बेस्ट अटैकर दीपक यादव,बेस्ट डिफेंस विनोद कुमार और बेस्ट बूस्टर करन को मिला । प्रतियोगिता के के दौरान मुख्य रूप से उपनिरीक्षक जय प्रकाश श्रीवास्तव,डॉ रामप्रसाद गोड़, केपी पाल, सालिक राम वैश्य,बंशीलाल भारती,आशाराम,ओमप्रकाश वैश्य,रामनारायण,जिन्दलाल आदि के साथ-साथ बड़ी तादात में दर्शकगण मौजूद थे । खेल में निर्णायक की भूमिका का निर्वहन रामनारायण,एम के पाण्डेय व रामप्रताप स्कोरर दयानन्द वैश्य और कमेंटेटर रामदयाल वैश्य ने किया । प्रतियोगिता को सफल बनाने में स्पोर्ट्स क्लब डोडहर के डॉ शंकर दयाल,बिनोद,नरेश,कुमार, कमलेश,कृष्णा व राजकुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal