एसडीएम ने मुंसिफ कोर्ट परिसर का किया मुआयना , अतिक्रमणकारियों चिन्हित कर मुकदमा दर्ज कराने के दिये निर्देश|

समर जायसवाल-

जर्जर हो चुके मालखाना का किया निरीक्षण,जीर्णोद्धार व चारों ओर चाहरदीवारी के लिए ईओ को दिए निर्देश

मुंसिफ कोर्ट रोड में हो रहें अतिक्रमण को लेकर जताई नाराजगी,परिसर के चारों ओर जल्द होगी चाहरदीवारी का निर्माण

दुद्धी/ सोनभद्र| दुद्धी तहसील के आला अधिकारियों की टीम ने आज मुंसिफ कोर्ट परिसर का मुआयना किया , इस क्रम में उपजिलाधिकारी दुद्धी रमेश कुमार , पुलिस क्षेत्राधिकारी राम आशीष यादव ने परिसर स्थित जर्जर हो चुके मालखाना को देखकर उसके स्थिति पर चिंता जाहिर की ,मालखाना के दीवारों पर चारों तरफ से पेड़ पौधे झाड़ियां उग आए है और इसकी दीवारें जगह से दरार खा रही है , इसके जीर्णोद्धार ( मरम्मत)के साथ उसके चारों ओर चाहरदीवारी बनवाये जाने को लेकर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी भारत सिंह को निर्देश दिए| इस दौरान परिसर में जहाँ तहां अस्थाई तौर पर फैले लकड़ी , तंबू , गिट्टी , ईंट आदि को देखकर नाराजगी जताई और उन्हें दो घंटे के भीतर परिसर में बिखरे सामानों को हटवाने के निर्देश संबंधितों को दिए ,ऐसा ना करने पर नगर पंचायत प्रशासन को सारे सामानों को जब्त कर वहां से हटवाने के साथ मुकदमा पंजीकृत कराने के निर्देश दिए| परिसर में कई लोगों ने अपने घर का दरवाजा सरकार की खाली पड़ी भूमि के तरफ खोल लिया गया है कई लोगों ने शटर आदि लगा लिए है जिसे देखकर बिफरे उपजिलाधिकारी रमेश कुमार ने लेखपाल अनिल मौर्य को सब को चिन्हित कर मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए साथ ही जल्द से जल्द अभियान चलाकर कर सारे अतिक्रमण ध्वस्त कराने के निर्देश तहसीलदार सुरेश चंद्र को दिये| एसडीएम के तेवर देखकर अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया|दुद्धी बार संघ के अध्यक्ष जितेंद श्रीवास्तव ने अवगत कराया कि अवैध अतिक्रमणकारियों को नजर सरकार की खाली पड़ी भूमि पर है जो नित्य किसी ना किसी रूप में अपना कब्जा बढ़ाये जा रहे है जो मानने को तैयार नहीं है ,अधिकारी आते है और चले जाते है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं दिख रही है जिससे कब्जेधारियों का मन बढ़ा हुआ है,परिस्थितियों को देखते हुए उपजिलाधिकारी ने कहा कि सरकारी जमीन की नापी कराकर पूरे परिसर की चारों ओर ऊंची चाहरदीवारी बनाई जाएगी तभी इस समस्या से निजात मिलेगी और अधिवक्ताओं की सुरक्षा भी बनी रहेगी| उन्होंने लेखपाल अनिल मौर्या को परिसर के पश्चिम व दक्षिण साइड की पूरी नाप कर रिपोर्ट मांगा है कि चारों तरफ से परिसर को सुरक्षित करने में कुल कितनी लंबी दीवार बनवाये जाने की जरूरत है,उन्होंने कहा कि इसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जाएगी और सीएसआर के तहत इसका निर्माण कराया जाएगा|निरीक्षण के दौरान परिसर में लगी कूड़ो के ढेर को देखकर उपजिलाधिकारी ने नाराजगी जताई और परिसर की साफ सफाई कराने का निर्देश ईओ भारत सिंह को दिए| इस दौरान अधिवक्ता प्रेमचंद यादव ,कुलभूषण पांडेय , संतोष कुमार ,आनंद कुमार , दिलीप पांडेय , मनोज मिश्रा के साथ काफी संख्या में अधिवक्ता बंधु मौजूद रहें|

Translate »